सुरमा सोलंकी अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद संभाग महामंत्री नियुक्त
संजय शर्मा संपादकहैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार । अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष बिसाहुलाल सिंह के निर्देशानुसार व प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संभाग अध्यक्ष नारायण भिड़े ने श्रीमती सुरमा सोलंकी को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद इंदौर संभाग महामंत्री पद पर नियुक्त किया है ।
श्रीमती सोलंकी के नियुक्ति पर आदिवासी विकास परिषद धार जिला अध्यक्ष धार सायदा भिड़े,जिला अध्यक्ष अलीराजपुर कमल सिंह कनेश, जिला अध्यक्ष खरगोन शंकर बड्डे, जिला अध्यक्ष खंडवा दौलत सिंह दरबार,रमेश सुरानी, रुमाल सिंह,बद्री पाटीदार,सुदामा पाटीदार,लक्ष्मण चोयल, भगवान पाटीदार, ओम ठाकुर सहित अनेक आदिवासी कार्यकर्ता व सामाजिक संगठन के प्रतिनिधित्व ने बधाई दी।
No comments:
Post a Comment