HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday, 3 November 2022

प्रदेश के मुख्यमंत्री पीथमपुर में विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास/ लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेेंगे

 प्रदेश के मुख्यमंत्री पीथमपुर में विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास/ लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेेंगे

 कार्यक्रम में तीन मंत्री ,पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित विधायक व भाजपा जिला अध्यक्ष , नगर पालिका अध्यक्ष मौजूद रहेंगे 

संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

      धार । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 4 नवम्बर को पीथमपुर में रोजगार दिवस एवं एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं अतिथियों द्वारा 21 हेक्टेयर भूमि के नवीन औद्योगिक क्षेत्र जेतपुरा धार के 18.5 करोड की विकास लागत का शिलायन्स के साथ औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर की 4 एमएसएमई इकाईयों का शुभारंभ किया जाएगा। विभिन्न विभागो के 51 कार्याे जिनकी लागत 345.3 करोड रू के लोकार्पण एवं विभिन्न विभागो के 151 कार्यो जिनकी लागत 1026.2 रू करोड है, के भूमिपूजन किया जाएगा । 

    कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री  ओम प्रकाश सखलेचा, मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी,पूर्व केंद्रीय मंत्री  विक्रम वर्मा,सांसद छतर सिंह दरबार,विधायक श्रीमती नीना वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष  राजीव यादव, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त  राजेश अग्रवाल, पूर्व मंत्री रंजना बघेल,भाजपा प्रदेश मंत्री  जयदीप पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा, पीथमपुर नगर पालिका अध्यक्ष कविता संजय वैष्णव, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के संजय कुमार शुक्ला,सचिव सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग पी नरहरि, जिले के कलेक्टर डॉ पंकज जैन,एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेगें।

  आयोजन में भारत सरकार एवं राज्य शासन की विभिन्न 9 स्वरोजगार योजनाओं में  स्वरोजगार प्रकरणोे  में धार जिले के अक्टूबर माह में स्वीकृत 4321 प्रकरणों में राशि 25.41 करोड रूपए का वितरण किया जाएगा । इन कार्यक्रमों में इंदौर, उज्जैन संभाग के विभिन्न जिलो के एक जिला एक उत्पाद योजना अंतर्गत चयनित उत्पादों की तथा धार जिले के  2 स्टार्ट-अप उद्यमियों की प्रदर्शनियां लगाई जायेंगी। धार जिले में बाग प्रिन्ट का ओेडीओपी अंतर्गत चयन किया गया है ।  साथ ही ओडीओपी उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार, व्यापार में वृद्वि निर्यात तथा जेम, फ्लिकार्ट, ईबेे तथा आईईसी पर ओडीओपी उत्पादकों को पंजीकृत करने हेतु हेल्पडेस्क स्थापित की गई है। ओडीओपी उत्पाद ई-कामर्स पोर्टल पर उत्पाद विक्रय एवं निर्यात सहायता हेतु विभिन्न संस्थाओं द्वारा ऑनलाईन वर्कशॉप का आयोजन किया गया है ।



No comments:

Post a Comment