पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद महिला शाखा की राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार । अखिल भारतीय आदिवासी परिषद नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमजी भाई डामोर एवं परिषद के प्रदेश अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संभाग अध्यक्ष नारायण भिड़े की अनुशंसा से अखिल भारतीय आदिवासी परिषद महिला शाखा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला सी मार्को ने धार महू लोकसभा क्षेत्र पूर्व सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर को परिषद का राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया है
श्रीमती ठाकुर के नियुक्ति पर आदिवासी विकास परिषद धार जिला अध्यक्ष साहिदा भिड़े दिलीप गिरवाल नालछा ब्लाक अध्यक्ष,पूर्व विधायक कालूसिंह ठाकुर, करण काहिर,धूम सिंह भाभर,गिरधारी मंडलोई,मांगीलाल वसुनिया,केदार जामोद,महेश पटेल,सुनीता दुबे,सहित अनेक आदिवासी कार्यकर्ता व सामाजिक संगठन के प्रतिनिधित्व ने बधाई दी।
No comments:
Post a Comment