कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज जैन की अध्यक्षता में स्टेडिंग समिति की बैठक सम्पन्न
संजय शर्मा संपादकहैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार । 02 जून 2022/ जिले के नगरीय निकायों में चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए गुरूवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज जैन की अध्यक्षता में स्टेडिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
बैठक में कलेक्टर डॉ जैन ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी गई है तथा आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। उन्होंने सभी उम्मीदवारों तथा राजनीतिक दलों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की है।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ के एल मीणा, एएसपी देवेंद्र पाटीदार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शिवहरे,राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, कांग्रेस नेता अशोक सौलंकी सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment