बदनावर नगर परिषद चुनाव में भाजपा अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी हुई
14 नामों में 10 महिला उम्मीदवार ,पूर्व मंत्री उंटवाल के भतीजे को भी मिला पार्षद को टिकट
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार । बदनावर नगर परिषद चुनाव में भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की।
यह है भाजपा अधिकृत उम्मीदवार - वार्ड नंबर 01 श्रीमती भारती तेजराम राठौर, वार्ड नंबर 02 ( रिक्त ), वार्ड नंबर 3 श्रीमती अनिता डॉ संतोष चौहान, वार्ड नंबर 4 श्रीमती अनिता दीपक टेकरी, वार्ड नंबर 5 श्रीमती झनूबाई शांतिलाल सिर्वी, वार्ड नंबर 6 श्रीमती भागवंता शंकर राव, वार्ड नंबर 7 श्री सुख राम देवरा, वार्ड नंबर 8 श्री मुकेश गादिया, वार्ड नंबर 9 रजिया बी डॉ मोसिन, वार्ड नंबर 10 राधिका श्री अशोक सोनी, वार्ड नंबर 11 श्री राजेंद्र सिंह पंवार , वार्ड नंबर 12 श्रीमती मीना शेखर यादव, वार्ड नंबर 13 श्रीमती रंजना पंकज ठाकुर, वार्ड नंबर 14 आकाश ऊंटवाल, वार्ड नंबर 15 भेरूलाल डावर को भाजपा ने अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।
No comments:
Post a Comment