HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday, 21 May 2022

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी हेतु भाजपा की जिला बैठक संपन्न

 नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी हेतु भाजपा की जिला बैठक संपन्न

भाजपा संगठन एक दल ही नही एक परिवार है - देवेंद्र वर्मा विधायक

संजय शर्मा संपादक

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

    धार । आगामी नगरीय निकाय चुनावों की तैयारी को लेकर भाजपा की बैठक जिला भाजपा कार्यालय धार पर संपन्न हुई । बैठक में नगरीय निकाय चुनाव भाजपा जिला प्रभारी विधायक  देवेंद्र वर्मा, भाजपा संगठन जिला प्रभारी  श्याम बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव , जिला महामंत्री सन्नी रिन, जयराम गावर, मंचासीन थे। बैठक में सर्व प्रथम पार्टी महापुरषों के चित्रों पर पुष्पमाला व दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ किया।


      बैठक को संबोधित करते हुए खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा की भाजपा संगठन एक दल ही नही एक परिवार है  प्रत्येक चुनाव में हर कार्यकर्ता की अपेक्षा रहती है कि में चुनाव उम्मीदवार बनकर चुनाव में निर्वाचित हूं। अपेक्षा से ज्यादा देश और राष्ट्रहित सर्वोपरि है यह भाव प्रत्येक कार्यकर्ता में मन में होना चाहिए। भाजपा संगठन का निर्णय परिवार का निर्णय समझ कर हर एक कार्यकर्ता माने ।


     बैठक को भाजपा संगठन जिला प्रभारी श्याम बंसल और भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने भी संबोधित किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बैठक में बदनावर नगर परिषद एवं मांडव नगर पंचायत  के भाजपा वरिष्ठ नेता पदाधिकारी मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment