HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday, 10 May 2022

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के शुभारंभ अवसर पर किया गया लाड़ली-पुजन, पुष्प वर्षा व लाड़ली-सम्मान

 लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के शुभारंभ अवसर पर किया गया लाड़ली-पुजन, पुष्प वर्षा व लाड़ली-सम्मान

संजय शर्मा संपादक

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

      धार -  रविवार को लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के विमोचन के सजीव प्रसारण के संदर्भ में जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नीना वर्मा, कलेक्टर डॉं. पंकज जैन एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया की उपस्थिती में धारेश्वर मंदिर परिसर में सम्पन्न किया गया। जहां अतिथिगणों द्वारा लाडली-पुजन, फल वितरण कर पुष्प वर्षा की गई। 


    इस अवसर पर विधायक श्रीमती वर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बगैर लाडलियों के समाज के विकास की कल्पना ही संभव नहीं है। उन्होंने स्वयं का उदाहरण लेकर ही बताया कि मेरी भी 3 बेटीया है, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज में अपनी पहचान बनाई है एवं कोरोना हमारी जैसी विकट परिस्थिति में जनता व परिवारजनों की सेवा कर समाज व परिवार में बेटे की भूमिका निभाई।


कलेक्टर डॉं. जैन ने भी अपनी एकलौती बेटी के संदर्भ में अपने मनोभाव व्यक्त करते हुए कहा कि मैं भी आज इस कार्यक्रम के श्रोतागणों में शामिल हुं। समाज में बेटियों के अधिकारों की सुरक्षा व उनके जन्म प्रोत्साहन की शुरुआत हमारे घरों से होना चाहिए। मेरी बेटी ही मेरे वंश व नाम को आगे बढ़ाएगी। 


    लाडली लक्ष्मी योजना को ओर आगे विकसित करते हुए सजीव प्रसारण में प्रदेष के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बालिकाओं के समग्र विकास हेतु बालिकाओं को उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहीत करते हुए लाडलियो को उच्च शिक्षा हेतु आवश्यक 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की गई। जो कि बालिकाओं को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के उपरांत स्नातक में प्रवेश लेने पर 12 हजार 500 रूपए राशि प्रदान की जावेगी एवं शेष 12 हजार 500 रूपए की राशि स्नातक उत्तीर्ण कर स्नाकोत्तर में प्रवेश लेने पर प्रदान किये जाएगें। लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 से आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में योजना से लाभान्वित बालिकाओं एवं एकल बालिकाओं के माता-पिता को साथ ही इस वर्ष में 10वीं, 12वीं की परिक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को समाज में बालिकाओं के जन्म एवं बालिकाओं के महत्व को प्रोत्साहित किये जाने हेतु लाडली-पुजन, लाडली सम्मान कार्यक्रम एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्य अतिथियों द्वारा दिया गया। 


    लाडली लक्ष्मी योजना 20 के विमोचन के सजीव प्रसारण के संदर्भ में धार जिले के 3 अन्य नगरीय क्षेत्रों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें लालबाग परिसर धार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व सीबीसी अध्यक्ष राजीव यादव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत केएल मीणा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर ,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ,युवा नेता आशीष गोयल ,महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी  की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ। उच्चतर कन्या छात्रावास ब्रहमाकुण्डी धार क्षेत्र में मुख्य अतिथि दिलीप पटोंदिया व अन्य जनप्रतिनिधि, गंजीखाना डिस्पेंसरी में आयोजित कार्यक्रम पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रभु राठोर की उपस्थित में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक व्यवस्था में महत्व एवं बालिकाओं के समग्र विकास के संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के विमोचन के सजीव प्रसारण के संदर्भ में समस्त विकासखण्ड स्तर व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर कलश यात्राएं, लाडली रेलिया, लाडली पुष्पवर्षा कर लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के विमोचन के सजीव प्रसारण हेतु बैठकों का आयोजन करवाया गया। इन आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी भी मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment