नगर के वार्ड क्रमांक 5 में 44 लाख की लागत से सीसी रोड का भूमि पूजन विधायक नीना वर्मा ने किया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार। नगर के वार्ड क्रमांक 5 इच्छापूर्ण हनुमान से सिल्वर हिल्स मंत्री दत्तीगांव जी के निवास तक एवं इच्छापूर्ण हनुमान से झील कृषि विभाग के सामने तक 44 लाख की लागत से सीसी रोड का भूमि पूजन धार के लोकप्रिय विधायक नीना वर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस मौके पर नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला नगर पालिका के उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया क्षेत्रीय पार्षद कमल दुबे मनीष प्रधान भाजपा की वरिष्ठ कृष्णा पंड्या काकीजी भाजपा नगर अध्यक्ष विपिन राठौड़ महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुसुम सोलंकी हुकुम लश्करी, मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो अध्यक्ष अध्यक्ष देवेंद्र रावल द्वारा किया गया यह रोड़ लगभग 30 वर्षों से पूर्व चाणक्यपुरी निवासियों द्वारा मांग की जा रही थी विधायक जी ने सर्वप्रथम नगर में अपनी राशि से इस रोड को स्वीकृत किया और चाणक्यपुरी और सिल्वर वासियों को यह सौगात दी रहवासियों में वासियों बहुत हर्ष है साथ ही विधायक द्वारा ओपन जिम सांस्कृतिक मंच एवं बच्चो के लिऐ झूले की स्वीकृति तत्काल रहवासियों की मांग पर दि गईं
विधायक का स्वागत निवासरत महिलाओं द्वारा बसंती भूरियारंजना सेठी जी प्रतिभा उपाध्याय तरूना काले जी बूजर राठौड़ जी चौबे आंटी जी अर्चना चौहान मंजू बाला महंत जी के द्वारा किया गया एम विधायक धन्यवाद दिया। इस अवसर पर राजेश रघुवंशी वकील साहब, संतोष महंत, रंजीत चौहान, अनिल यादव गौरव सेठी प्रमोद पाठक सुमित यादव राज राठौड़ कपिल श्रीवास्तव, गिरीश गेरेना , विकाश गुने, कमल सोलंकी, नरेन्द्र तेनीवाल, गौरव श्रीवास्तव, शक्ति मनागरे, दीपक बैरागी, पण्डित राजेश शास्त्री , विजय बारिया अंकित जैन , जसप्रीत सिंह डंग ,सुमित भोले , महामंत्री राजेश डाबी , बादल मालविया , कुलदीप आर्य, सौरभ त्रिपाठी, रितेश अग्निहोत्री जी निशा शर्मा जी एवं समस्त रहवासी उपस्थित थे .
No comments:
Post a Comment