HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 23 April 2022

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ सात दिवसीय खेड़ापति हनुमान मेले का हुआ समापन

 अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ सात दिवसीय खेड़ापति हनुमान मेले का  हुआ समापन

हमारी सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाने के लिए मेले की परंपरा -- भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव

संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल


        धार । श्रीखेड़ापति हनुमान भक्त मंडल जन्मोत्सव समिति द्वारा सात दिवसीय मेले का आयोजन अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन के साथ संपन्न हुआ , जिसमें देशभर के ख्यातनाम कवियों ने देर रात्रि तक एक से बड़कर एक शानदार काव्य प्रस्तुतिया दी और श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी ।कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के वरिष्ठ संरक्षक स्व. डॉ मनोहरसिंह ठाकुर को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया ।


       इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि हमारी धर्म और संस्कृति विरासत को बढ़ावा देने और अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए  मेले का आयोजन आवश्यक है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रतिभा निखरती है और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है ।


    ज्ञात हो कि खेड़ापति समिति विगत कई वर्षों से धर्म जागरण का कार्य कर रही है । कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री, नगर थाना प्रभारी समीर पाटीदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष व क्षेत्रीय पार्षद विपिन राठौर सहित समिति के वरिष्ठ द्वारकाधीश राठौर, दीपेंद्र सेंगर, महंत संजय मिश्र, भाजपा जिला महामंत्री सन्नी रिन, विधायक प्रतिनिधि शिव पटेल इत्यादि उपस्थित जिन्होंने देश के ख्यातनाम वरिष्ठ कवि लालबत्ती मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) का अभिनंदन किया, कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन अजयसिंह ठाकुर ने दिया तथा संचालन राजेश डाबी और आभार पं. हर्षित मिश्रा ने माना । 


        आयोजित कवि सम्मेलन में सूत्रधार शिव शैलेंद्र यादव, देवकृष्ण व्यास, नरेंद्र अटल, संगीता सरल, हरीश हंगामा, धीरज शर्मा, पुष्पेंद्र पुष्प, अर्पणा जोशी,  पंकज प्रसून, शरद जोशी (शलभ) आदि ख्यातिनाम   कवियों ने अपनी शानदार काव्य रचना प्रस्तुत की । 


          सात दिवसीय मेला आयोजन में व्यवस्था संचालन में समिति के दीप सिसोदिया, विवेक गौड़, दिनेश सोनवानिया, जय वर्मा, दीपक लोहार, संदीप लोहार, गोलू भाजपा, यश मेवाड़ी , गोलू सेन, गौरव राठौड़, राहुल यादव, करण राठौड़, हनी महाराज, गौतम माली, दीपक धारिया, राधेश्याम पटेल रितेश डोड, बादल चौहान आदि का सहयोग सराहनीय रहा । उक्त जानकारी राजेश डाबी ने दी ।


No comments:

Post a Comment