आशीष गोयल म प्र अग्रवाल महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार। नगर के सामाजिक कार्यकर्ता आशीष गोयल को मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा का प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डी पी गोयल भोपाल और प्रदेश महामंत्री संजय मेड़तिया ने यह नियुक्ति की है। आशीष गोयल का कार्यक्षेत्र संपूर्ण निमाड़ अन्तर्गत खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर,सेंधवा, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर और धार जिला रहेगा।
आशीष गोयल विगत 12 वर्षों से महासभा के प्रांतीय महामंत्री और उपमहामंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे। साथ ही लगातार 11 वर्षों से अग्रवाल समाज धार के महामंत्री, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन वर्तमान में वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के धार जिला इकाई के संस्थापक,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश उपमहामंत्री है।साथ ही भारतीय जनता पार्टी में कई दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।
गोयल की नियुक्ति पर समाजजनों ने बधाई प्रेषित की है और संगठन का आभार माना है ।यह जानकारी अग्रवाल समाज धार के मीडिया प्रभारी श्याम मंगल ने दी।
No comments:
Post a Comment