कैलाश रघुवंशी म.प्र. शिक्षक के नगर अध्यक्ष नियुक्त
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार । म.प्र. शिक्षक संघ के धार जिला अध्यक्ष मनमोहन उपाध्याय द्वारा एवं संरक्षक मोहन लाल यादव की सहमति से कैलाश रघुवंशी शिक्षक भोजकन्या उ.मा. वि. धार को म. प्र. शिक्षक संघ का धार नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है श्री रघुवंशी के अध्यक्ष नियुक्त होने पर प्राचार्य एमएस भंवर ,शिक्षक रविंद्र जैन ,मनोज राठौर , शंकर सिंह ठाकुर, विपिन देशपांडे , तुकाराम,मधुसूदन लाल, देवेंद्र कुमार त्रिवेदी, श्रीमती रावल श्रीमती बैरागी डीएस सोलंकी ओंकार पटेल योगेश पटेल प्रेम सिंह रावत अंतर सिंह परमार आदि अनेक शिक्षकों ने नगर अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment