HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 14 April 2022

डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर जन अभियान परिषद द्वारा व्याख्यान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

 डॉ  भीमराव अम्बेडकर जयंती पर  जन अभियान परिषद द्वारा व्याख्यान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ 

संजय शर्मा संपादक

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

     धार - संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखण्ड धार एवं तिरला का संयुक्त व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय अनिल गार्डन में सम्पन्न हुआ ।


कार्यक्रम में आये अतिथियोए प्रमुख वक्ताओं में संभाग समन्वयक  अमीत शाह, प्रवीण शर्मा मानुस सेवा संस्थान, नवनीत जैन राजवाड़ा चौक सेवा समिति, एवं कवि एवं समाजसेवी  दुर्गेश नागर  मंचासीन रहे ।  कार्यक्रम के प्रांरभ में भारत माता एवं डॉण् अम्बेडकर के पूजन एवं माल्यार्पण के पश्चात् दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।  

      अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण श्रीमती रजनीय यादव विकासखण्ड समन्वयक तिरला एवं धार के द्वारा लिया गया ।   अतिथि सत्कार के पश्चात् ।  सर्वप्रथम समाजसेवी  दुर्गेश नागर के द्वारा अपने शब्दो में अम्बेडकर के महान जीवन को संविधान निर्माता का आधार बताया ।  ऐसे महान व्यक्तियों से प्रेरणा लेकर हम जातिवाद को मिटाने के लिए हर समाज को आगे आना होगा ।  


      प्रवीण शर्मा जी द्वारा अपने उद्बोधन में महान डॉ अम्बेडकर के जीवन की चंद घटनाओ को बताकर अपने जीवन को इस देश के प्रति बनाने का कार्य करने को कहा ।  उनके द्वारा संविधान के अनुच्छेद की जानकारी बताई गई ।  जिसके कारण हमे आज कई प्रकार की सुविधाएॅ प्राप्त हुई है । नवनीतजी जैन के द्वारा अपने उद्बोधन में ऐसे देश के महान नेताओं के जीवन को हम याद कर रहे जिनके द्वारा छूआछूत एवं कमजोर वर्गो के उपर लाने के लिए उन्होने अपना जीवन इस देश के लिए समर्पित किया है ।  उनके द्वारा कविता के माध्यम से उनके जीवन के चरित्र को बताया गया कि कैसे एक छोटे गरीब एवं नीचे के परिवार को अपने जीवन में महान कार्य जब उस समय इतनी डिग्री प्राप्त करना ही बडी बात है ।  

         संभागीय समन्वयक अमित शाह  द्वारा अपने सुरीली गीत हम भी चले तुम भी चलो से सभी को मुग्ध कर दिया एवं जीवन को चरितार्थ कैसे करना चाहिये यह बताया ।  प्रकृति का उदाहरण देते हुए हम अपने जीवन को कैसे सार्थक बना सकते है ।  इसके बारे में बताया गया ।  धर्मेन्द्र कुमार शर्मा जन अभियान परिषद धार द्वारा कहा गया कि कैसे एक गरीब बच्चे के मन में अपने परिवार को संभालने एवं देश के प्रति इस छुआछुत और दलित वर्ग को आगे लाने एवं उत्थान हेतु महान कार्य से प्रेरणा लेने की बात कही।   मीना अग्रवाल भोज नागरिक मंडल द्वारा अम्बेडकर जी के संविधान निर्माण को महान कार्य बता कर उनसे प्रेरणा लेने की बात कही ।   सामाजिक कार्यकर्ता किर्तीमान पटेल ग्राम देलमी के द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि बेचलर आफ सोशल वर्क जन अभियान का करने के बाद मेरे जिंदगी में बदलाव आये है ।  मै एक सामाजिक नेता बनने का आधार प्राप्त हुआ है । अंत में  आये अतिथियों एवं उपस्थिति सभी समितिए स्वैच्छिक संगठन सदस्यो सीएमसीएलडीपी छात्रध्छात्राओंए कोरोना वालेंटियर्स एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का आभार श्रीमती रजनी यादव विकासखण्ड समन्वयक तिरला एवं धार ने माना ।   

          कार्यक्रम का संचालन तिरला के पूर्व मेंटर्स विष्णु पाटीदार के द्वारा किया गया ।  कार्यक्रम की पूर्व तैयारी श्रीमती रजनी यादव विकासखण्ड समन्वयक तिरला एवं धार के द्वारा की गई ।  कार्यक्रम में  संजय शर्मा अध्यक्ष हमारा प्रयास सेवा संस्थान , समाजसेवी  विकास शर्मा  बनेसिंह पटेल सताक्क्षी जन कल्याण समिति राहुल पाल उषादेवी जन कल्याण समिति सहित कुल 105 समाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।  उक्त जानकारी धर्मेन्द्र कुमार शर्मा डाटा एन्ट्री आपरेटर धार द्वारा दी गई । 


No comments:

Post a Comment