HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 18 April 2022

आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत विकासखंड निसरपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न

 आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत विकासखंड निसरपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न

संजय शर्मा संपादक

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

           धार।  आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत विकासखंड निसरपुर में सोमवार को विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न पद्धति के चिकित्सक द्वारा शिविर में सेवाएं दी गई । इस शिविर में गर्भवती महिला 227 का उपचार एवं परीक्षण किया गया । जिसमें से गंभीर एनीमिक महिला जिनका हिमोग्लोबिन 7 ग्राम से 10 ग्राम था ऐसी 62 महिलाओं को आयरन सुक्रोज लगाया गया कुल ब्लड टेस्ट 201 मरीजों का किया गया। नाक कान गले के कुल 68 मरीजों का परीक्षण किया गया नेत्र रोग के कुल 42 मरीज का परीक्षण किया गया दंत रोग के 142 मरीजों का परीक्षण किया गया ।


           आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत निशुल्क शिविर में कुल 1005 मरीजों को देखा गया। साथ ही विभागीय आईई सी का प्रदर्शन किया गया जिसमें परिवार कल्याण मातृत्व स्वास्थ्य गैर संचारी रोग टीबी रोग मलेरिया कुष्ठ रोग आदि का आईईसी के माध्यम से व्यापक प्रचार किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत डिजिटल हेल्थ आईडी पहचान पत्र कुल 133 बनाए गए । साथ ही कुल 13 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शिविर का निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी  नवजीवन पवार द्वारा किया गया। साथ ही जिले से आए होवे ब्लड डोनेशन वाहन में एसडीएम द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। 


       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ  रघुवंशी द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत  7 महिलाओं का नसबंदी आपरेशन  किया गया। आयुष विभाग द्वारा भी 121 मरीज देखे गए । साथ ही शिविर में योगा गतिविधियां भी आयोजित की गई एवं मेले में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया । स्वास्थ्य शिविर में समस्त पत्रकार गण निसरपुर समस्त विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से समस्त स्वास्थ्य सुपरवाइजर सी एच ओ, एन एम, एमपीडब्ल्यू ,आशा सुपरवाइजर आशा कार्यकर्ता समस्त बीपीएम यूनिट एवं हेल्थ टीम निसरपुर महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आयुष विभाग द्वारा सहयोग किया गया ।


No comments:

Post a Comment