वर्ष प्रतिपदा महोत्सव (हिन्दू नववर्ष) एवं काव्य समारोह सम्पन्न
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार- अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई धार के तत्वावधान में 2 अप्रैल 2022 को नरेन्द छविगृह के परिसर में आयोजित वर्ष प्रतिपदा महोत्सव एवं काव्य समारोह जयंत जोशी सेवा निवृत्त संचालक शिक्षा के मुख्य आतिथ्य तथा शिक्षाविद डॉ .श्रीकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र का शुभारम्भ आमंत्रित अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन, पूजन, और माल्यार्पण से हुआ। सरस्वती वंदना कवयित्री आभा "बेचैन" ने सस्वर प्रस्तुत की। मंचासीन अतिथियों को माल्यार्पण करते हुए स्वागत वक्तव्य अभिव्यक्त अ.भा.सा.प. के धार जिला अध्यक्ष शरद जोशी "शलभ" ने किया।
तत्पश्चात अ.भा.सा. प. के जिला महासचिव श्याम लाल शर्मा ने लिखित आलेख का वाचन कर वर्ष प्रतिपदा के महत्व को प्रतिपादित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयंत जोशी ने अपने आशीर्वचन में वर्ष प्रतिपदा को हिन्दू नववर्ष के रूप में सदैव मनाते रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ . श्रीकान्त द्विवेदी ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते अभिव्यक्त किया कि वर्ष प्रतिपदा पर विक्रम संवत परिवर्तित है। इस पर्व को हमारे देश में अत्यंत ही उल्लास एवं श्रृद्धा से मनाया जाता है।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में आमंत्रित जिन रचनाकारों ने अपनी अपनी उत्कृष्ट रचनाएँ प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सरसता प्रदान की उनमें अंतरराष्ट्रीय कवि संदीप शर्मा, कृष्ण कुमार दुबे ,कमल पांचाल, महेश शर्मा, नन्द किशोर उपाध्याय, महेश त्रिवेदी "प्रहरी" हरिहर दत्त शुक्ल, पूर्णिमा मलतारे, ,नन्द किशोर बावनिया, दिलीप जैन,आभा "बेचैन", ईश्वर "नकोई",अनिल तिवारी, शरद जोशी"शलभ" सुधा जैन, आशा जैन,के नाम विशेष रूप से उल्लेख नीय है। कार्यक्रम में ओम प्रकाश सोलंकी, आशुतोष मलतारे, सुधीर त्रिवेदी, दिलीप जैन, मनमोहन जोशी, मनस्वी दवे विशेष रूप से आमंत्रण पर पधारे । आयोजन के लिए स्थान तथा अन्य व्यवस्थाएँ अ.भा.सा.प. के संरक्षक अखिलेश चौधरी ने की। आयोजित सम्पूर्ण समारोह का ललित संचालन कवयित्री पूर्णिमा मलतारे ने किया। कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त महानुभावों के प्रति आभार प्रदर्शन परिषद के जिला महासचिव श्याम लाल शर्मा ने किया। अंत में स्वल्पाहार के पश्चात समारोह का समापन हुआ।
No comments:
Post a Comment