HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 21 March 2022

वरिष्ठ पत्रकार स्व. मोहन गिरी गोस्वामी की स्मृति में आयोजित द्वितीय पत्रकार अलंकरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह व कैलेंडर विमोचन हुआ

  वरिष्ठ पत्रकार स्व. मोहन गिरी गोस्वामी की स्मृति में आयोजित द्वितीय पत्रकार अलंकरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह व कैलेंडर विमोचन हुआ 

संजय शर्मा संपादक

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

         बदनावर। राजेंद्र माथुर की जन्मभूमि मेरे लिए तीर्थ भूमि के समान है हमने प्रिंट पत्रकारिता, टेलीविजन पत्रकारिता का स्वर्ण काल देखा है और आज की पत्रकारिता के दौर को भी देख रहे हैं। आदमी का अपना मर जाना पसंद करता है,लेकिन अपने यश का मर जाना पसंद नहीं करता है। यश का मर जाना  अपने मर जाने से बदतर है।सियासत ने बहुत कुछ भूमिका निभाई है।पत्रकार साथी सियासत के संपर्क में आकर के अपनी पत्रकारिता के सिद्धांत व सरोकार भूल गए हैं, हम लोग भटक गए हैं। स्व. माथुर का यह कर्म तीर्थ है, उनकी जन्मस्थली है,वो इस बात के लिए प्रेरित करती है कि यहां से जाए तो संकल्प लेकर जाए कि हम अपने सरोकारों से नहीं भटकेंगे और सियासत के साथ वैसा ही रिश्ता रखेंगे जैसा एक राजनेता व पत्रकारों का होना चाहिए।बदनावर का एक एक पत्रकार मेरे लिए आदर का पात्र हैं। मेरे लिए राजेन्द्र माथुर की यह जन्मभूमि किसी तीर्थ से कम नहीं है।


      उक्त विचार तहसील पत्रकार संघ बदनावर द्वारा संस्थापक अध्यक्ष स्व. मोहन गिरी गोस्वामी की स्मृति में आयोजित द्वितीय पत्रकार अलंकरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह व कैलेंडर विमोचन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राजेश बादल पूर्व संपादक राज्य सभा टीवी नई दिल्ली ने व्यक्त किए। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं मूर्धन्य पत्रकार स्व. राजेंद्र माथुर स्व. रियाज मोहम्मद कुरेशी व स्व. मोहन गिरी गोस्वामी के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुई। स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संघ अध्यक्ष गोवर्धन सिंह डोडिया खिलेड़ी ने दिया। विशेष अतिथि के रूप में राजेश अग्रवाल मप्र नागरिक आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष राज्यमंत्री भोपाल, जेपी दीवान पूर्व इनपुट एडिटर आज तक नई दिल्ली, संदीप शर्मा राष्ट्रीय कवि धार, पंडित छोटू शास्त्री अध्यक्ष धार जिला पत्रकार संघ मंचासीन थे। विशेष अतिथि राजेश अग्रवाल ने कहा कि सम्मान व्यक्ति को जीवन में कभी बेईमान नहीं बनने देता है और सम्मान ही व्यक्ति की वास्तविक पूंजी है आज देश में पत्रकार है तो देश में प्रजातंत्र है वह इमानदारी है। तहसील पत्रकार संघ की प्रतिभाओं को सम्मानित करने की यह पहल मील का पत्थर साबित होगी।

   कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार जेपी दीवान, राष्ट्रीय कवि संदीप शर्मा धार व धार जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री ने संबोधित किया ।तहसील पत्रकार संघ द्वारा राजेश बादल को पत्रकार अलंकरण एवं संदीप शर्मा को स्वर्गीय राजेंद्र माथुर की स्मृति में श्रेष्ठ लेखनी सम्मान से सम्मानित किया गया। राजेश बादल के अभिनंदन पत्र का वाचन नितिन सांखला एवं संदीप शर्मा के अभिनंदन पत्र का वाचन संघ संरक्षक जितेंद्र चौधरी द्वारा किया गया। मंचासीन अतिथियों द्वारा तहसील पत्रकार संघ द्वारा प्रकाशित कैलेंडर का विमोचन किया गया।  

इन प्रतिभाओं व पत्रकारों का हुआ सम्मान

जिलेभर की विभिन्न प्रतिभाओं में बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरभ वर्मा धार, शिक्षा नवाचार सम्मान सुभाष यादव कागदीपुरा नालछा, किक बॉक्सिंग अंबिका जाट माचकदा,पर्यावरण सेवा सम्मान जयंती धाम समिति दसाई,चित्रकलां के लिए प्रिया सिसोदिया बदनावर व खेल क्षेत्र के लिए पूजा सोलंकी बदनावर के परिजनों को अतिथियों द्वारा साल श्रीफल एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

    पत्रकारिता गौरव सम्मान के लिए पुरुषोत्तम शर्मा, मनोज सोलंकी बदनावर, विक्की राजपुरोहित कोद एवं राहुल बैरागी खिलेड़ी को सम्मानित किया गया।जबकि उपस्थित समस्त पत्रकारों को पत्रकारिता सम्मान से नवाजा गया अतिथियों द्वारा तहसील पत्रकार संघ के सदस्य के परिचय पत्र भी मंच पर आमंत्रित पत्रकारों को प्रदान किए गए। अतिथियों को तहसील पत्रकार संघ की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। राजेन्द्र माथुर की जन्मभूमि में पत्रकार अलंकरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने पर संघ अध्यक्ष गोवर्धन सिंह डोडिया का पर्यावरण विद डॉ अमृत लाल पाटीदार गाजनोद ने मंच पर जाकर पौधा भेंटकर सम्मान किया।आयोजन में बदनावर प्रेस क्लब अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, दिलीप सिंह चौहान, श्रेणिक बांठिया,मनावर मनावर तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष कैलाश मुकाती, सुनील सचान धार,सोमनाथ तिवारी मांडव, संजय मिश्रा मनावर, तहसील पत्रकार संघ बदनावर के  शितलप्रसाद पांडे,दिलीप दरड़ा, संतोष जायसवाल, आनंद अग्निहोत्री, खेमचंद जायसवाल, दीपक गिरी, अनोखीलाल राठौड़,शरीफ गौनावद,शंकरलाल मारू लाबरिया, आरिफ शेख रामचंद्र गोस्वामी बरमंडल, अशोक नायमा राजोद, अल्ताफ मंसूरी,जितेंद्र भाटी, समंदर सिंह,जमील कुरैशी, विश्वास पवार, नितेश शर्मा, अशोक सोलंकी, लोकेंद्र चौहान, धर्मेन्द्र अग्निहोत्री, नवीन चौहान, प्रवीण चावला,कैलाश राठौड़, रामकरण पटेल, अमृत मारू,मुकेश केवल,विशाल निक्कम, मोहिनी वर्मा,अजय शर्मा, अनिल परमार, नवीन जैन, रमेश रजक सहित सरदारपुर,धार, मनावर, सादलपुर, केसुर,राजोद, लाबरिया, बरमण्डल, राजगढ़ क्षेत्र के पत्रकार आयोजन में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तहसील पत्रकार संघ के महासचिव अनवर मंसूरी ने किया व आभार पंकज गुजराती ने माना।


No comments:

Post a Comment