पैरों से पेंटिंग करता है दिव्यांग आयुष कुंडल ,#aayushkundal आखि कौन है ये चित्रकार जिनकी कला के कायल है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिव्यांग आयुष कुंडल से कहा आपका घर का सपना हम पूरा करेंगे लेकिन घर का नक्सा पैरो से बनाना होगा
दिव्यांग हाथ-पाँव काम नहीं करते.. बोल भी नहीं सकते… लेकिन जज्बा ऐसा कि प्रधानमंत्री मोदी भी हो गए मुरीद, पाँव की उँगलियों से पेंटिंग बनाने वाले आयुष कुंडल को दिल्ली में मुलाकात कर उसे भरपूर प्यार और आर्शीवाद दिया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
बड़वाह / धार। मध्य प्रदेश के दिव्यांग चित्रकार आयुष कुंडल( बड़वाह ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खासा प्रभावित किया. इतना प्रभावित कि वे उनके फैन हो गए. पीएम ने आयुष के पैरो की उंगलियों से बनी पेंटिंग न केवल पसंद की, बल्कि उनका ट्विटर हैंडल फॉलो कर लिंक भी शेयर किए. आयुष खरगोन जिले के बड़वाह के रहने वाले हैं. मुलाकात के दौरान उन्होंने अपने पैरों से बनाई स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पीएम मोदी को भेंट की. करीब डेढ़ साल पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर आयुष की पेटिंग देखकर काफी प्रभावित हुए थे.
खरगोन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खरगोन जिले के दिव्यांग चित्रकार आयुष कुंडल के फैन हो गए हैं. प्रधानमंत्री इस चित्रकार से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने आयुष का ट्विटर हैंडल फॉलो किया। इस ट्वीट के बाद पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया, “आप सभी से आग्रह करता हूँ कि आप आयुष कुंडल की पेंटिंग को जरूर देखें। आयुष ने अपनी पेंटिंग के लिए एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है, जिसमें उनकी जिंदगी के अलग-अलग रंग समाहित हैं।” पीएम ने आयुष के यूट्यूब चैनल का लिंक भी शेयर किया है। आयुष कुंडल जिले के बड़वाह के रहने वाले हैं. उन्होंने हाल ही में नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने पैरों से बनाई स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पीएम मोदी को भेंट की.
गौरतलब है कि बड़वाह के 24 वर्षीय दिव्यांग आयुष की चित्रकारी ने लोगों को खासा प्रभावित कर रखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान आयुष की मां सरोज कुंडल ने बेटे का सपना बताया. मां ने बताया कि मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने आयुष से कहा कि आपने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया है, यह हर शख्स को प्रेरित करने वाला है. यह क्षण उनके लिए अविस्मरणीय बन गया है
.बता दें, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के सहयोग से 35 मिनट की मुलाकात में आयुष ने कई बातें पीएम के सामने रखीं। दिव्यांग आयुष के मामा संजय शर्मा धार निवासी ने बताया की आयुष को सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित हैं.जिसके कारण वह जन्म से ही बोल चल एवं ठीक से बैठ भी नहीं सकता। लेकिन ईश्वर का चमत्कार कहे बड़ी बात नहीं होगी की आयुष अपने पैरो की उंगलियों से बहुत ही खुब सूरत चित्रकारी करता है यह अभी तक तीन सौ से ज्यादा पेंटिंग बना चुका है मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों चित्र प्रदर्शनी आयोजित हो चुकि है आयुष अप्रैल माह में केरल राज्य में पेंटिंग प्रदर्शनी लगेंगी। आयुष से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया – आज आयुष कुंडल से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया. आयुष ने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वो हर किसी को प्रेरित करने वाला है. अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए मैं उन्हें ट्विटर पर फॉलो कर रहा हूं.
करीब दो साल पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर आयुष की पेटिंग देखकर काफी प्रभावित हुए थे. उन्होंने आयुष से मुंबई में अपने बंगले पर मुलाकात की थी. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने आयुष की पेंटिंग को 51 हजार रुपये में खरीदा था ।
No comments:
Post a Comment