सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर समापन समारोह
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार। महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार की राष्ट्रीय सेवा योजना के गोदग्राम पीपलखेड़ा के सात दिवसीय विशेष शिविर में शिविर समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ .एच. एल. फुलवारे ने बच्चों को संविधान के महत्व के बारे में बताया। प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा शितुत ने महिला सशक्तिकरण के बारे में स्वयंसेवकों को बताया।
डॉ.आयशा खान ने बेटियों को आत्मरक्षा के लिए स्वयं तैयार रहने व बेटियों की पढ़ाई के महत्व के बारे में बताया एवं स्वयंसेवक से कहा कि अपनी बहन के लिए जिस प्रकार सुरक्षा , सम्मान चाहते है वैसी ही सुरक्षा, सम्मान की भावना प्रत्येक महिला के प्रति रखे। डॉ. बी. डी.श्रीवास्तव ने मतदाता जागरूकता के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
डॉ. साधना चौहान ने फाइन आर्ट्स के बारे में बताया कि किस प्रकार विद्यार्थियों को चित्रकला के माध्यम से रोजगार मिल सकता है। शिविर अनुभव गौतम पवार, शिवराम भूरिया एवं सदाराम द्वारा साझा किए गए। प्रतिभा प्रदर्शन जितेंद्र पंवार व संदीप चौहान ने गीत के माध्यम से किया। शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र प्राचार्य द्वारा वितरित किए गए।
उत्कृष्ट कार्य शिविर में भागीदारी और सहयोग प्रदान करने के लिए स्वयं सेवकों को प्राचार्य डॉ. एच.एल.फुलवारे द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. केशर सिंह चौहान ने शिविर के सात दिनों के बौद्धिक कार्यक्रम के प्रतिवेदन का वाचन किया। इस समापन कार्यक्रम में स्कूल एवं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आर.सी.घावरी ने किया, और आभार प्रदर्शन कृष्णा सैंदल ने माना।
No comments:
Post a Comment