HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 4 March 2022

लायंस क्लब धार द्वारा कोरोना योद्धा चिकित्सकों एवं दानदाताओं को सम्मानित किया

 लायंस क्लब धार द्वारा कोरोना योद्धा चिकित्सकों एवं दानदाताओं को सम्मानित किया 

चिकित्सक ईश्वर तुल्य हम उनका सम्मान कर हम गौरवान्वित हैं ..राजवर्धन सिंह दत्तीगांव उद्योग मंत्री

कोरोना संक्रमण के दौरान चिकित्सकों की महती भूमिका की सराहना होना चाहिए - राजीव यादव जिला अध्यक्ष भाजपा

 संजय शर्मा संपादक

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

     धार दीनदयाल रसोई धार परिसर में लायंस पक्लब द्वारा कोरोना वॉरियर्स एवं रसोई के सफल संचालन में वर्ष भर सहयोग देने वाले दानदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री  राजवर्धन सिंह दत्तीगांव विशेष अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा राजीव यादव, उपाध्यक्ष विश्वास पांडे, भाजपा नेता अशोक जैन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिरीष रघुवंशी थे ।


     सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा  दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर सर्वप्रथम रसोई में आने वाले गरीब व जरूरतमंदों को भोजन परोसा एवं रसोई व्यवस्थाओं को लेकर संचालक हेमा जोशी व लायंस क्लब की टीम से चर्चा की, तदुपरांत उन्होंने  आशीष चौहान हेमा जोशी विपिन राठौर ,नितेश अग्रवाल सहित,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी  संजय शर्मा, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं क्लब सहित सदस्यों के सात अंकुर अभियान के तहत रसोई परिसर में 10 पौधों का रोपण किया। 


     अतिथियों का स्वागत रसोई संचालक हेमा जोशी डॉ आशीष चौहान कार्यक्रम संयोजक डॉ हेमंत पटेल विनीत चौहान डॉक्टर राजेंद्र चंद्रावत सुमेर पटेल जय प्रकाश त्रिपाठी प्रवीण गर्ग सतीश गोयल कैलाश मालक नारायण जोशी श्रवण त्रिपाठी मोहित तातेड आदि ने अतिथियों का मालाओं से स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन व लायंस के कार्यों की जानकारी जोन चेयरपर्सन डॉ आशीष चौहान ने दी। 


   मुख्य अतिथि मंत्री दत्तीगांव ने कहा की आज चिकित्सक ईश्वर तुल्य हम उनका सम्मान कर हम गौरवान्वित हैं,कोरोना संक्रमण काल में डॉक्टर द्वारा दी गई सेवाओं का हम सदैव ऋणी रहेंगे। 


     अतिथि उद्बोधन में  भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुछ ऐसे व्यक्तित्व होते हैं जो परहित को सर्वस्य समर्पित होते हैं अपने जीवन में अनुभव व सेवा भाव से सभी को लाभान्वित करते हैं ऐसे ही धार जिले में डॉक्टर नर्स चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता समाजसेवियों ने कोरोनाकाल में अपने स्वास्थ्य में जोखिम में डालकर संक्रमित मरीजों की चिकित्सा कर उनके स्वास्थ्य व निरोग जीवन का मार्ग प्रशस्त किया है व कई लोगों को दीर्घ जीवन प्रदान किया है  कोरोना संक्रमण के दौरान चिकित्सकों की महती भूमिका की सराहना होना चाहिए यह सभी साधुवाद एवं सम्मान के पात्र है ।


    मंत्री दत्तीगांव व  सभी अतिथियों द्वारा डॉ आशीष डामोर डॉक्टर दिनेश कामतिया, डॉक्टर राजेंद्र चंद्रावत, डॉक्टर रामाकांत, डॉक्टर आरसी मुवेल, डा. नीरज मित्तल, डॉक्टर प्रकाश मित्तल डॉक्टर अमित शर्मा डॉक्टर अशोक जैन डॉ सुमित सिसोदिया डॉक्टर संजय जोशी डॉक्टर नीरज बागड़ी, शर्मिला पाटीदार अनिल डामोर सहित लैब संचालक सरदार मालवीय व दानदाताओं के रूप में मोहित  तातेड, नारायण जोशी सतीश गोयल सहित 40 दानदाताओं का मोतियों की माला वह सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।


     इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक चिकित्सक एवं लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजीव जोशी ने किया व आभार डॉ हेमंत पटेल द्वारा दिया गया।


No comments:

Post a Comment