HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday, 8 March 2022

10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम "अपराजिता का हुआ शुभारंभ

 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम "अपराजिता का हुआ  शुभारंभ 

 संजय शर्मा संपादक

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

        धार । सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास भारती डांगी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभाग द्वारा महिलाओं हेतु 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम "अपराजिता का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को सम्बोधित कर कहा कि महिलाए पहले भी सशक्त थी आज भी सशक्त है खेल, संगीत, राजनीति सभी क्षेत्रों में महिलाओ ने आगे आकर अपनी पहचान बनाई है । 


   डीएसपी मोनिका सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में आत्मरक्षा प्रशिक्षण क्यो आवश्यक है के संबंध में बताया तथा कहा कि आपको सदैव सर्तक रहना आवश्यक है तथा उन्होने "उठो दौपदी शस्त्र उठा लो, अब गोविंद न आयेंगे" कवितापाठ से उपस्थित बालिकाओ एवं महिलाओं को प्रोत्साहित किया।  


          अन्तर्राष्ट्री महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत् पंजाब नेशनल बैंक व अन्य के माध्यम से लघु उघम आरंभ किये जाने हेतु 268 हितग्राहियों के ऋण स्वीकृत किये तथा कार्यक्रम में उपस्थित 27 हिताग्राहियों महिलाओ को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये ।


   इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ममता जोशी ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती कुसुम सौलंकी ,पैरालीगल वालेंटियर योगेश मालवीय  सहित महिला एवं बाल विकास अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास भारती डांगी ने आभार व्यक्त किया। 


No comments:

Post a Comment