भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती के पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार। नगर के भक्तांबर क्षेत्र में भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती के पावन पर्व पर श्री मालवीय लोहार समाज जी के द्वारा आयोजित भगवान श्री विश्वकर्मा जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, विधायक नीना वर्मा ने पहुंचकर दर्शन पूजन लाभ लिया। इस अवसर पर संत 1008 श्री नरसिंह दास महाराज श्रीराम मंदिर माण्डव ,समाज अध्यक्ष परमानंद विश्वकर्मा और चंपालाल गोराना मंचासीन थे। वर्मा दंपति ने समाजजन को बधाई शुभकामनाए प्रेषित की इस मौके पर भाजपा पुर्व नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा , भाजयुमो नगर अध्यक्ष देवेंद्र रावल जगदीश गोराना , पवन गोराना, त्रिलोक दशोरे ,राजकुमार दशोरे एवम बड़ी संख्या समाजजन माता बहने उपस्थित रहें ।
Casino near me | Mapyro
ReplyDeleteFind Casino near me, near 문경 출장샵 me, 제주도 출장샵 with free internet access. Trails, street parking, biking, 김천 출장안마 walking, and ridesharing. Rating: 8.2/10 영주 출장마사지 · 4 경산 출장안마 votes