HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday, 23 February 2022

भाजपा ने पार्षद पद उपचुनाव के लिए चुनाव प्रभारी बनाए

भाजपा ने पार्षद पद उपचुनाव के लिए चुनाव प्रभारी बनाए 

संजय शर्मा संपादक

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

   धार । जिले में दो पार्षद की रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजीव यादव द्वारा संगठन की दृष्टि से उपचुनाव प्रभारी की घोषणा की गई।  मनावर नगर पालिका वार्ड क्रमांक 12 पार्षद पद के उपचुनाव में भाजपा वरिष्ठ नेता रामेश्वर पाटीदार करौली व भाजपा जिला मंत्री पवन कुशवाह एवं धरमपुरी नगर पंचायत उपचुनाव वार्ड क्रमांक 3 के लिए मोहम्मद शकील खान बदनावर व अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष जहांगीर लाला  को चुनाव में संगठन की दृष्टि से प्रभारी बनाया गया है । उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया है की भाजपा की ओर से  मनवार नगर पालिका वार्ड क्रमांक 12 सचिन कुशवाह , धरमपुरी नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 3 से अलाउद्दीन निसार खान  पार्षद पद के लिए अधिकृत उम्मीदवार होंगे।


No comments:

Post a Comment