HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 27 January 2022

ग्राम खरसोड़ा में आंगनवाडी केंद्र क्र.1 एवं ग्राम ओसरा की आंगनवाड़ी बच्चो को खिलौने , मिठाई एवं बिस्किट वितरित किए

  ग्राम खरसोड़ा में आंगनवाडी केंद्र क्र.1 एवं ग्राम ओसरा की आंगनवाड़ी  बच्चो को  खिलौने , मिठाई एवं बिस्किट वितरित किए 

 संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

     धार -  ग्राम खरसोड़ा में आंगनवाडी केंद्र क्र.1 एवं ग्राम  ओसरा की आंगनवाड़ी को सामाजिक कार्यकर्ता  विकास रमेशचंद्र शर्मा द्वारा गोद लिया गया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी  सत्यनारायण मकवाना एवं विकास शर्मा द्वारा बाल बच्चो को खेल खिलौने , मिठाई एवं बिस्किट वितरित किए गए, जिससे बच्चो में काफी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के पश्चात दोनो आंगनवाड़ियो में वृक्षारोपण किया गया। इस  दौरान सभी बच्चों को अतिथियों द्वारा पोषण आहार भी वितरित किया गया।


      इस अवसर के दौरान ग्राम पंचायत खरसोड़ा में सरपंच  लूणाराम  डाबी, पंचायत सचिव नारायण पाटीदार, सहायक सचिव सन्तोष भूरिया, ऋतुराज शर्मा, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता (क्र.1 एवं 2) मनोरमा शर्मा, दीपिका लोकेश, आंगनवाडी सहायिका नर्मदाबाई अरड, ज्योति विशाल, नीमा शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। ग्राम ओसरा में इस अवसर के दौरान नंदरामजी सरपंच, भंवरलाल पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता झेला बाई चौहान तथा सहायिका लीलाबाई आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 





No comments:

Post a Comment