HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 8 January 2022

अंकुर योजना के अंतर्गत विकासखण्ड नालछा में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की श्री सर्वेश्वर एकता परिषद संस्था द्वारा पोधो का रोपण किया गया

 अंकुर योजना के अंतर्गत  विकासखण्ड नालछा में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की  श्री सर्वेश्वर एकता परिषद संस्था द्वारा पोधो का रोपण किया गया 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

     नालछा - आजादी के अमृत महोत्सव पर श्री सर्वेश्वर एकता परिषद के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन  की पर्यावरण को लेकर अंकुर योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुराडिया में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम जनभागीदारी के माध्यम से रोपण किया गया । मध्यप्रदेश शासन पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित अंकुर योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखण्ड नालछा से नवांकुर योजना में चयनित संस्था श्री सर्वेश्वर एकता परिषद नालछा ने शासन की अंकुर योजना में सहभागिता करते हुए । संस्था के माध्यम से जन भागीदारी में 1000 पौधों का रोपण किया गया । 

  उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी केजिला मंत्री पवन कुशवाह पूर्व जनपद अध्यक्ष लाल डावर मंडल अध्यक्ष  मनोज पटेल केशव पंडित हेमंत दास बैरागी सुदामा कामदार अशोक जाट गोपाल  कटारे मेहंदी खेड़ी अंत्योदय समिति अध्यक्ष विनोद ठाकुर पूर्व जिला मंत्री भाजयुमो  कपिल चौधरी  निखिल ग्वाल मांडव लोक कला सांस्कृतिक समिति कृष्णा  मालीवाड़ एवं जिला पंचायत के ए सी ओ  नरेन्द्र  नरवरिया नालछा जनपद पंचायत के सी ई ओ श्रीमति माया बारिया जनपद पंचायत नालछा के सहायक यंत्री वीरेंद्र जी खांडे उपयंत्री  प्रेम  कौशल , मुकेश भाभर, संदीप  गागले ,कमलेश  वर्मा संस्था अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्री सर्वेश्वर एकता परिषद समिति के  चन्द्र शेखर कुशवाह बलराम बोरदिया राकेश राठौर अंकित कुशवाह जितेंद्र बोरदिया, जाम सिंह गिरवाल  मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के नालछा के विकासखण्ड समन्वयक सचिन त्रिवेदी की उपस्थिति में सरकार की अंकुर योजना के अंतर्गत वायुदूत ऐप पर 1000 पोधो का रोपण कर ऐप पर अपलोड किया गया । उक्त जानकारी जितेंद्र दायमा श्री सर्वेश्वर एकता परिषद समिति  द्वारा दी गई। 



No comments:

Post a Comment