केरियर काउंसलिंग एवं को-वेक्सीन टीकाकरण
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - शासकीय मॉडल स्कूल धार में जिला रोजगार अधिकारी द्वारा मनोवैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञों की टीम गठित कर सकल्प योजना के अंतर्गत कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महेन्द्र शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी जिला बार एवं विशिष्ट अतिथि प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रदीप मधुकर की उपस्थिति में एवं प्राचार्य श्री सोमला सिसोदिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस आयोजन में मनोवैज्ञानिकों एवं विषय विशेषज्ञों काउंसलर द्वारा विद्यार्थियों को केरियर संबधी मार्गदर्शन दिया गया।
साथ ही मॉडल स्कूल धार में शासन की योजना के तहत 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया जिसमें समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे। इस टीकाकरण केन्द्र पर आवंटित स्लॉट के अनुसार मॉडल स्कूल के 134 एवं हाईस्कूल बृह्माकुण्डी के 9 विद्यार्थियों को को-वैक्सीन का टीका लगाया गया। जिनमें समस्त चिकित्सा एवं स्कूल स्टॉफ का सक्रिय योगदान रहा। उपस्थित समस्त विद्यार्थियों के द्वारा कोविड महामारी से बचाव के लिए संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री रमेशचंद्र फुलमाली के द्वारा किया गया एवं आभार श्री विरेन्द्र शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया ।
No comments:
Post a Comment