धार मे मल्टीब्रांड कारों के शोरूम का शुभारंभ हुआ
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार- धार शहर मे त्रिमूर्ति चोराह पर स्थित मल्टीब्रांड कारो के शोरूम का शुभारंभ हुआ जिसका उदघाटन धार के अति. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पटीदार , डाँ. अशोक शास्त्री एव राष्ट्रीय कवि संदीप शर्मा के द्वारा किया गया । साथ ही मोरीस् गेरेज की एस्टर एव फोक्सवैगन की टाईगन गाड़ियों को लौंच भी किया गया ।
इस अवसर पर एएसपी. देवेंद्र पाटीदार ने भविष्य के लिए शुभकामना दी , साथ कहा की कंपनी धार शहर के लोगों की अच्छी सर्विस प्रोवाइड करेगी । समाजसेवी डाँ.अशोक शास्त्री ने कंपनी एम. डी. ऋषि आनंद को धन्यवाद देते हुए कहा की हमारे शहर की जनता का टेस्ट बदला है , यंहा इस प्रकार को शोरूम की बहुत जरूरत थी , गाड़ी शोकिनो के बार बार इंदौर जाना पडता था , डाँ. शास्त्री ने आशा व्यक्त की कंपनी यंहा बेहतर सुविधा प्रोवाइड करेगी । कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषि आनंद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि मल्टी ब्रांड शोरूम मे मोरीस् गेरेज , फोक्सवैगन एवं निसान की कारे उपलब्ध रहेगी । धार शहर मे इस प्रकार का यह प्रथम शोरूम होगा जिसमे 6 लाख से 45 लाख तक की गाड़ियों की बिक्री की जाएगी । ऋषि आनंद द्वारा अच्छी सर्विस एव अच्छी सेवा देने का आश्वासन दिया गया साथ ही भवीष्य मे नाये प्रोजेक्ट लाने के बारे मे भी बताया । साथ शहर के गाड़ियों के शौकीन लोगों को शोरूम मे आने का निमंत्रण दिया । इस अवसर पर रामेष्ट इंफोविजन कंपनी प्रायवेट लिमिटेड के प्रबंध संचालक पार्थ शास्त्री भी उपस्थित थे । अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए ।
शोरूम के उदघाटन के समय काफी कास्टमर एवं सभी बैको से फईनेंसर् उपस्थित थे जिनके लिए जल पान की व्यावस्थां भी की गई थी । कार्यक्रम का सफल संचालन कंपनी के जनरल मैनेजर नरेन्द्र दिक्षित ने किया । बिक्री प्रबंधक विकास जी द्वारा कंपनी की विस्तृत जानकारी दी । अंत मे ऋषि आनंद ने सभी का आभार व्यक्त किया । उक्त जानकारी धार शाखा प्रबंधक संजय द्वारा दी गई ।
No comments:
Post a Comment