धार पटाखा व्यापारी संघ का वार्षिक मिलन समारोह संपन्न,कैलाश पिपलोदीया पटाखा व्यापारी संघ के अध्यक्ष नियुक्त
अनाथालय के बच्चों के साथ पटाखा व्यापारी संघ ने मिलन समारोह मनाया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार- पटाखा व्यापारी संघ द्वारा वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय निजी गार्डन में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रूप से हिंदू अनाथालय आश्रम के बच्चों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया, इस अवसर पर व्यापारी संघ के निवर्तमान अध्यक्ष महावीर जैन का बेहतर कार्यकाल सेवा के लिए संघ के सदस्यों ने शाल और श्रीफल से सम्मान किया और नवनियुक्त अध्यक्ष कैलाश पिपलोदीया ने पदभार ग्रहण किया । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिलन समारोह में व्यापारी संघ के सेवाकार्यों और एकता के साथ अनाथालय बच्चों की सहभागिता और सहयोग की सराहना करते हुए पटाखा व्यापारी संघ के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए आभार माना, साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर, व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष संरक्षक महावीर जैन और अनाथ आश्रम की संचालिका श्रीमती लता मालवीय दीदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया ।
व्यापारी संघ नवनियुक्त अध्यक्ष कैलाश पिपलोदीया ने नवीन पदभार के साथ संबोधित करते हुए संघ की ओर से अनाथ आश्रम में आवश्यकता के अनुरूप नवीन छत पंखे लगाने की घोषणा करते हुए कार्यक्रम में सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया । व्यापारी संघ के संरक्षक डॉ कमल जैन, पवन जैन, भाजपा नेता नवीन बानिया, आशीष गोस्वामी इत्यादि मंचासीन थे, कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन ने किया । कार्यक्रम में व्यापारी संघ के सुरेश राठौर, गिरीश राजपुरोहित, दिनेश देवड़ा, पूर्व पार्षद सुरेश पिपलोदिया, बबलू राठौर, पप्पू देव फटाका, महेश कदम, उमेश हाण्ङीवाला, सतीश प्रजापत, प्रतीक पिपलोदिया, हेमंत प्रजापत, लोकेश चौहान, गोलू भाई, अरुण ठाकुर, संजय पिपलोदिया, प्रकाशचंद जैन, निरंजन अग्रवाल, टीकम भारय, मनीष तिवारी, संतोष शरण, सलाउद्दीन खान, साजिद खान, शोभाराम कदम, राकेश शर्मा, राम राठौर, पवन गंगवाल, अशोक राठौर, सुनील चौहान, यूनुस खान, रोहित पटेल, सिद्धांत कदम, डूंगर सिंह कदम आदि व्यापारीगण उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment