HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 15 December 2021

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा विस्तार हेतु प्रभारियों की नियुक्त की

 भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा विस्तार हेतु प्रभारियों की नियुक्त की

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

           धार - मध्य प्रदेश मैं पिछड़ा वर्ग की विभिन्न जातियों है जिसमें भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा को पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने हेतु  हमारे मोर्चे कों प्रत्येक ग्राम पंचायत तक पहुंचाना होगा। जिसके लिए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के विस्तार एवं संगठन की मजबूती हेतु विधानसभा एवं तहसील स्तर पर बैठक करनी आवश्यक है। उक्त बात पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र राठौड़ ने भाजपा जिला कार्यालय पर बैठक में कही, बैठक की अध्यक्षता कर रहे पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष निलेश राठौड़ ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष  राजीव यादव जी से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है कि धार जिले की पिछड़ा वर्ग की सभी जातियों का प्रतिनिधित्व इस मोर्चे में हो । ऐसी संरचना तैयार करे । जिसको लेकर एक बैठक आयोजित की गई । इस  मोर्चे में सभी पिछड़ी  जातियों की सहभागिता हो ताकि भाजपा का जनाधार बड़े , मोर्चा जिला अध्यक्ष ने बताया की जिले में लगभग 45 प्रतिशत जनसंख्या ओबीसी वर्ग की है तथा प्रत्येक जाति वर्ग तक पहुंचने का प्रयास हमें करना है जिसके लिए पिछड़ा वर्ग की विधानसभा स्तर पर बैठक हो। जिसके निमित्त जिले के सातों विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति हुई है 

       जिनमें कुक्षी विधानसभा प्रभारी विवेक गौड़, बदनावर विधानसभा प्रभारी सोनू जाट, मनावर विधानसभा प्रभारी कृष्णा दामड़ , धरमपुरी विधानसभा विजय सोनी, धार विधानसभा प्रभारी महेश बैरागी (पीथमपुर) , सरदारपुर विधानसभा प्रभारी कन्हैयालाल गुर्जर, गंधवानी विधानसभा प्रकाश धाकड़ को जिला बैठक में बनाया गया। जिला बैठक में गोपाल वैष्णव ,विजय सोनी, राकेश पाटीदार,लोकेश चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विवेक गौड़ द्वारा एवं आभार सोनू जाट द्वारा किया गया। उक्त जानकारी संजय शर्मा ने दी।


No comments:

Post a Comment