HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 1 December 2021

विगत तीन दिवस से चार रेक पाईन्ट से यूरिया उर्वरक जिले को लगातार प्राप्त हो रहा है

 विगत तीन दिवस से चार रेक पाईन्ट से यूरिया उर्वरक जिले को लगातार प्राप्त हो रहा है

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

            धार -  उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि ने बताया कि जिले में विगत 3 दिवस में चार रेक पाइन्ट से यूरिया उर्वरक का आवंटित किया गया है जो कुल 2150 मेट्रिक टन यूरिया में से आज दिनांक तक 576 मेट्रिक टन यूरिया उर्वरक प्राप्त हुआ है । शेष 1574 मेट्रिक टन यूरिया आगामी दो दिवस में जिले के विभिन्न केन्द्रों को प्राप्त होगा। इसके साथ ही जिले में निजी एवं सहकारिता क्षेत्र में 4119 मेट्रिक टन यूरिया, डी.ए.पी. एवं काम्पलेक्स उर्वरक 278 मेट्रिक टन शेष है, तथा 3 रेक पाईन्ट से 2100 मेट्रिक टन डीएपी एवं एनपीके उर्वरक आगामी दो दिवस में जिले के विभिन्न केन्द्रों को प्राप्त होगा। इसके साथ ही वर्तमान में सिंगल सुपर फास्फेट जिले में 8729 मेट्रिक टन उपलब्ध है। जिले में कालातीत एवं ओवरड्यू किसानों को सुगमता से उर्वरक प्राप्त करने की दृष्टि से कुल 12 केन्द्र नगद वितरण हेतु चालु किये गये है। जिससे किसानों को निर्धारित मात्रा में यूरिया, डीएपी एवं काम्पलेक्स उर्वरक दिया जा रहा है।

         उन्होंने किसान भाईयों से अपील की  है कि वर्तमान में आवश्यकता के अनुरूप ही उर्वरक प्राप्त करे। आगामी समय में उर्वरक शीघ्र प्राप्त हो रहा है। साथ ही ऐसे किसान भाई जिन्होंने प्याज लहसुन की फसल लगाई है वे किसान भाई 20:20:0 एवं केल्शियम नाइट्रेट उर्वरक का उपयोग करें जिससे कद का आकार गुणवत्ता एवं उत्पादन में वृद्धि होगी।


No comments:

Post a Comment