भाजपा संगठन ने धारेश्वर मंदिर में स्वच्छता अभियान सहयोग कर प्रधानमंत्री मोदीजी का दिव्य काशी भव्य काशी का सीधा प्रसारण देखा
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 'काशी विश्वनाथ धाम' परियोजना का लोकार्पण का सीधा प्रसारण भाजपा कार्यकताओं देखा
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया। लोकार्पण का काशी से सीधा प्रसारण भाजपा कार्यकर्ताओं ने धार नगर सहित जिले के सभी 37 मंडलों में देखा गया।
जिसमें जिला मुख्यालय पर प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव विधायक नीना विक्रम वर्मा,किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री दिलीप पटोदिया,कार्यक्रम प्रभारी दीपक पंवार भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ शरद विजयवर्गीय ने के प्राचीन धारेश्वर मंदिर में बाबा धारनाथ को जल अभिषेक कर साथ ही मंदिर परिसर में व स्वच्छता अभियान सहयोग कर श्रमदान किया समीप शेषनाग टॉकीज में पहुंचकर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा कार्यक्रम स्थल पर गायत्री परिवार आचार्य जी को सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा की विश्वनाथ धाम का ये पूरा नया परिसर एक भव्य भवन भर नहीं है, ये प्रतीक है, हमारे भारत की सनातन संस्कृति का!ये प्रतीक है, हमारी आध्यात्मिक आत्मा का! ये प्रतीक है, भारत की प्राचीनता का, परम्पराओं का! भारत की ऊर्जा का, गतिशीलता का।आप यहाँ जब आएंगे तो केवल आस्था के दर्शन नहीं करेंगे। आपको यहाँ अपने अतीत के गौरव का अहसास भी होगा। कैसे प्राचीनता और नवीनता एक साथ सजीव हो रही हैं, कैसे पुरातन की प्रेरणाएं भविष्य को दिशा दे रही हैं, इसके साक्षात दर्शन विश्वनाथ धाम परिसर में हम कर रहे हैं।
पहले यहाँ जो मंदिर क्षेत्र केवल तीन हजार वर्ग फीट में था, वो अब करीब 5 लाख वर्ग फीट का हो गया है। अब मंदिर और मंदिर परिसर में 50 से 75 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं। यानि पहले माँ गंगा का दर्शन-स्नान, और वहाँ से सीधे विश्वनाथ धाम।काशी तो काशी है! काशी तो अविनाशी है। काशी में एक ही सरकार है, जिनके हाथों में डमरू है, उनकी सरकार है। जहां गंगा अपनी धारा बदलकर बहती हों, उस काशी को भला कौन रोक सकता है?
मैं आज अपने हर उस श्रमिक भाई-बहन का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिसका पसीना इस भव्य परिसर के निर्माण में बहा है।
इस सीधा प्रसारण कार्यक्रम के दौरान पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सन्नी रिन,मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर,नितेश अग्रवाल,विश्वास पांडे, नरेश राजपुरोहित,ममता जोशी, आशीष अग्रवाल,ज्ञानेंद्र त्रिपाठी,संजय शर्मा पुरुषोत्तम चौहान,राजेश डाबी,रवि मेहता, अल्पना जोशी,कुसुम सौलंकी,सोनु ठाकुर डाली जाधव,प्रतिभा शर्मा,राजेश हारोड़,मुन्नालाल राठौड़, देव रावल,बादल मालवीया,अंकित जैन,कैलाश पिपलोदिया ,नमन रावल,अर्पित पटोदिया,गौरव जाट, सन्नी होडा ,लखन शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता व नागरिकजन उपस्थित रहे। उक्त जानकारी संजय शर्मा ने दी।
No comments:
Post a Comment