HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 10 November 2021

विधिक साक्षरता शिविर अंतर्गत विविध गतिविधियों का आयोजन

 विधिक साक्षरता शिविर अंतर्गत विविध गतिविधियों का आयोजन

विधिक साक्षरता शिविर अंतर्गत जन-जागरूकता हेतु बाईक रैली का आयोजन किया गया

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

          धार -  माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार अखिलेश जोशी की अध्यक्षता में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर दिनांक 09 नवम्बर  को समय प्रातः 10ः30 बजे से जन-जागरूकता हेतु बाईक रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्जवलित कर बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायालय धार अंतर्गत पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहें। साथ ही रक्षित निरीक्षक  योगेन्द्र सिंह भाटी, जिला विधिक सहायता अधिकारी  मुकेश कौशल, पैरालीगल वाॅलेंटियर्स, ट्रेफिक थाना अंतर्गत पदस्थ पुलिस कर्मचारी सहित लगभग 100 बाईकर्स मौजूद रहें। बाईक रैली का आयोजन जिला न्यायालय परिसर, धार से प्रारंभ होकर त्रिमुर्ति चैराहा,  घोडा चैपाटी, नौगांव, कोर्ट फाटा से होते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार में समापन किया गया। 


            ज्ञातव्य होवे कि, आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत दिनांक 02.10.2021 से 14.11.2021 तक देशव्यापी जागरूकता एवं पहुॅंच कार्यक्रम का आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है, विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, शुरूआत में बाईक रैली का आयोजन इसके पश्चात 11ः45 बजे से धार स्थित एल.एस.ए. काॅलेज में विधि छात्र-छात्राओं के मध्य मूट कोर्ट का आयोजन किया गया, जिसमें धारा 304बी भा.द.वि. अंतर्गत काल्पनिक दहेज हत्या के अपराध के अभियोग पर विचारण किया गया, जिसमें अभियोजन व बचाव पक्ष द्वारा विधिक प्रावधानों के अंतर्गत अपना-अपना पक्ष रखा गया। इसके पश्चात दोपहर 01ः30 बजे से उत्कृष्ठ विद्यालय क्रमांक 01 पर छात्र-छात्राओं के मध्य ’’बालकों के अधिकार’’ विषय पर चित्रकला एवं ’’वर्तमान परिपेक्ष्य में न्याय की परिभाषा’’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। 


        इसके साथ ही मुख्य अतिथि श्रीमती एस. विनीता, एवं  महेन्द्र शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि, हमें आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को अपने हृदय में संजोय रखना चाहिए, उनसे सदा उत्प्रेरित रहते हुए आजादी के मूल्य को समझना चाहिए।

        उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी  मुकेश कौशल, एसएलए काॅलेज के डायरेक्टर  अनिरूद्ध अग्रवाल तथा प्रींसिपल श्रीमती दिपीका शर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती अनिता वाजपेयी एवं जिला शिक्षा अधिकारी  महेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment