HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 1 November 2021

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्राम करोदा में 14 नवंबर को विधिक जागरूकता शिविर, गांव गांव किया जा रहा प्रचार प्रसार

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्राम करोदा में 14 नवंबर को विधिक जागरूकता शिविर, गांव गांव किया जा रहा प्रचार प्रसार

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

        बदनावर - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष अखिलेश जोशी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर न्यायधीश एस विनीता के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संपूर्ण देश में जागरूकता अभियान एवं  साक्षरता शिविर एवं मेले का आयोजन किया जा रहा है। 

   आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर गांव में जाकर डोर टू डोर ग्रामीणों की समस्या को सुना जा रहा है। साथ ही 14 नवंबर को गांव कारोदा तहसील बदनावर जिला धार मैं विशाल मेला शिविर का आयोजन रखा जाना है। उसको लेकर कारोदा एवं क्षेत्र के कल्याणपुरा, कठोडिया में प्री कैंप का आयोजन रखा गया। साथ ही बेगंदा ,जवासिया, मियांखेड़ी, खेरवास, धमाना, काछीबड़ौदा, भेरुपाड़ा समेत ऐसे 20 गांव में जाकर ग्रामीणों की मूलभूत सुविधा एवं नशा मुक्ति घरेलू हिंसा शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में घर घर जाकर आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर प्रचार प्रसार किया गया। इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला अधिकारी मुकेश कौशल एवं पैरालीगल वालंटियर विकास पाटीदार गाजनोद, जितेंद्र शर्मा बदनावर , निवेदिता शर्मा धार आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment