धार गायत्री शक्तिपीठ में श्रद्धा भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है नवरात्रि पर्व
दशहरे पर पूर्णाहुति और होगा कन्या भोज का आयोजन
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - जिला मुख्यालय के महेश नगर (किले के पीछे) स्थित गायत्री शक्तिपीठ में शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि श्रद्धा ,भक्ति और उत्साह से मनाया जा रहा है। हवन ,पूजन, जप-तप के साथ माता की आराधना की जा रही है।
शक्तिपीठ के प्रमुख ट्रस्टी व वरिष्ठ गायत्री परिजन रमेश चंद्र सचान ने बताया कि शक्तिपीठ में जप-तप, साधना, आराधना व हवन ,पूजन के साथ गुरु दीक्षा, पुंसवन संस्कार सहित अनेक संस्कार सम्पन्न करवाए जा रहे हैं। प्रति दिन होने वाले यज्ञ और संस्कार दीक्षा और आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं । बुधवार को महा अष्टमी पर अनेक आयोजन हुए। गुरुवार नवमी को भी संस्कार एवं यज्ञ आदि अनुष्ठान संपन्न होंगे। 15 अक्टूबर शुक्रवार को दशहरे पर प्रति दिन की तरह प्रातः 9:00 बजे से यज्ञ किया जाएगा और पूर्णाहुति होगी। शुक्रवार को ही हवन के पश्चात प्रातः 11:30 बजे से कन्या भोज का भी आयोजन किया गया है।
No comments:
Post a Comment