नवरात्री की महाष्टमी को माता महागौरी की महाआरती का आयोजन हुआ
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
राजोद- ( सतीश राठौड़ ) नवरात्री की अष्टमी तिथी पर नगर के सभी गरबा पांडालों में माता महागौरी की महाआरती व मातारानी के समक्ष शस्त्र पूजन का भीआयोजन रखा । जिसमे सेकड़ो भक्तो ने माता रानी की आरती व दर्शन का लाभ लिया । नवरात्री के अष्टम दिवस श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया लोग सैकड़ो की तादाद में घर से निकलकर गरबा पंडालों तक पहुचे ।
नगर के सदर बाजार ,बस स्टैंड, माताजी वल्ला, रानीखेड़ी स्थित माता विश्वेश्वरी मंदिर ,व सजोद मेंन चोक स्थित पंडालो में विभिन्न प्रकार के गरबा रास व अन्य धार्मिक आयोजन हुए । साथ ही सजोद स्थिति मेन चोक में माता की आरती के साथ ही भारत माता की आरती भी की गई । इसी सन्दर्भ में संस्था आजाद है हिन्द द्वारा इस देश को आजाद कराने में ऐसे कई देश भक्तो ने अपने प्राणों को बलिदान कर इस देश पर अपना सर्वस्व निछावर कर देश को आजादी दिलाई । ऐसे वीरो का यशगान ,भारतमाता का यशगान , हेतु 16.अक्टूबर को यशगान्त कवि सम्मेलन का आयोजन रानीखेड़ी स्थित विश्वेश्वरी माता मंदिर के प्रांगण में रखा गया है।
No comments:
Post a Comment