कलेक्टर डॉ .पंकज जैन द्वारा विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - कलेक्टर डाॅ.पंकज जैन ने माध्यमिक विद्यालय फुलगांवडी का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान शाला में अलग-अलग कक्षा के विद्यार्थी एक ही कक्ष में बैठे होने तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति कम होने से अप्रसन्नता अभिव्यक्त की गई । उपस्थित प्रधानअध्यापक द्वारा माता-पिता के सोयाबीन कटाई पर जाने से उपस्थिति कम होना बताया गया । कक्षा 7वी के विद्यार्थियों के पढ़ने की दक्षता का परीक्षण किया गया । इसके उपरांत गणितीय योग्यता जानने के लिए कलेक्टर डाॅ. जैन ने आसान सवाल बोर्ड पर लिखकर दिए तथा उसका हल किस तरह किया जाए उपस्थित शिक्षक को छात्र/छात्राओं को समझाने के लिए कहा गया । इस दौरान कलेक्टर स्वयं छात्रों की बेंच पर शिक्षक के समझाने के तरीके को जाना । शिक्षक को बुनियादी तरीके छात्र/छात्राओं को पढाई कराने के निर्देश दिए गए ।
कलेक्टर डाॅ.पंकज जैन ने छात्र/छात्राओं को आगामी निरीक्षण में आज दिए गए प्रश्न के जवाब सही बताने पर पुरुस्कार देने का भी कहा गया । बच्चों में शैक्षणिक गुणवत्ता नही पाए जाने पर प्रधानपाठक सुमित्रा परमार के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आशीष वशिष्ठ को दिए गए । निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धार आशीष वशिष्ठ भी साथ थे।
No comments:
Post a Comment