HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday, 10 October 2021

कलेक्टर डॉ .पंकज जैन द्वारा विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण

 कलेक्टर डॉ .पंकज जैन द्वारा विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

           धार  -  कलेक्टर डाॅ.पंकज जैन ने  माध्यमिक विद्यालय फुलगांवडी का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान शाला में अलग-अलग कक्षा के विद्यार्थी एक ही कक्ष में बैठे होने तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति कम होने से अप्रसन्नता अभिव्यक्त की गई । उपस्थित प्रधानअध्यापक द्वारा माता-पिता के सोयाबीन कटाई पर जाने से उपस्थिति कम होना बताया गया । कक्षा 7वी के विद्यार्थियों के पढ़ने की दक्षता का परीक्षण किया गया । इसके उपरांत गणितीय योग्यता जानने के लिए कलेक्टर डाॅ. जैन ने आसान सवाल बोर्ड पर लिखकर दिए तथा उसका हल किस तरह किया जाए उपस्थित शिक्षक को छात्र/छात्राओं को समझाने के लिए कहा गया । इस दौरान कलेक्टर स्वयं छात्रों की बेंच पर शिक्षक के समझाने के तरीके को जाना । शिक्षक  को बुनियादी तरीके छात्र/छात्राओं को पढाई कराने के निर्देश दिए गए । 


        कलेक्टर डाॅ.पंकज जैन ने छात्र/छात्राओं को आगामी निरीक्षण में आज दिए गए प्रश्न के जवाब सही बताने पर पुरुस्कार देने का भी कहा गया । बच्चों में शैक्षणिक गुणवत्ता नही पाए जाने पर प्रधानपाठक सुमित्रा परमार के विरूद्ध  कार्यवाही करने के निर्देष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आशीष वशिष्ठ को दिए गए । निरीक्षण के दौरान  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धार आशीष वशिष्ठ भी साथ थे।


No comments:

Post a Comment