एडीएम सिडाना ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना ने जिला चिकित्सालय पहुँचकर डेंगू के मरीजों के ईलाज की व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण किया। एडीएम सिडाना ने बताया कि फिलहाल जिला चिकित्सालय में डेंगू का एक भी मरीज भर्ती नहीं है। यहां दस बेड इसके लिए आरक्षित रखे गए हैं। पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध है। सैंपलिंग की क्षमता भी उपलब्ध है। वार्ड का नोडल ऑफिसर एमडी डॉक्टर मनीष को बनाया गया है। लगभग 100 सेम्पल प्रतिदिन लिए जा रहे है।सभी रिपोर्ट की जांच की गई। सभी नकारात्मक डेंगू प्रतिजन है।
No comments:
Post a Comment