HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 14 September 2021

कलेक्टर डॉ. पंकज जैन की अध्यक्षता में सोमवार को जलजीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई

 कलेक्टर डॉ. पंकज जैन की अध्यक्षता में सोमवार को जलजीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

           धार -  कलेक्टर डॉ. पंकज जैन की अध्यक्षता में सोमवार को जलजीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ जैन ने जलनिगम द्वारा कियान्वित की जा रही तीन योजनाओं क्रमशरू बाग समूह योजना, रिंगनोद समूह योजना एवं राजोद समूह योजनाओं के समस्त कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। जलजीवन मिशन अन्तर्गत शेष ग्राम जिनकी डी.पी.आर. का अनुमोदन जिला जल स्वच्छता समिति द्वारा किया जाना है, उनकी माहवार कार्ययोजना तैयार करने हेतु कार्यपालन यंत्री धार एवं सरदारपुर को निर्देशित किया।


               बैठक में बताया गया कि जलजीवन मिशन अन्तर्गत ऐसे ग्राम जिनमें शत प्रतिशत कियाशील घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर योजनाओं से जलप्रदाय प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर डॉ जैन ने उनके संचालन सधारण हेतु व्यक्तियों को आई.एस.ए. के माध्यम से क्षमता संवर्धन हेतु कार्यशाला का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया। जल जीवन मिशन अन्तर्गत प्रदाय किये जा रहे घरेलू नल कनेक्शनों को घर के बाहर स्टेण्ड पोस्ट न बनाकर घर के अंदर ले जाने हेतु ग्रामीण समुदाय को प्रेरित करने के लिए आई. एस.ए. को निर्देशित किया गया। ग्राम में वितरण नलिकाएँ बिछाने हेतु सिमेंट कांकिट रोड को तोड़ने हेतु जे.सी.बी. मशीन का प्रयोग ना करते हुये कटर लगाकर रोड काटने तथा भविष्य में बिना रोड़ काटे (ट्रेंच लेस टेक्नोलाजी से) पाईप लाईन डालने हेतु निर्देशित किया गया।

         बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड, धार एवं सरदारपुर के समस्त सहायक यंत्री, जलनिगम, इन्दौर के सहायक यंत्री, टी.पी.आई. एवं आई.एस.ए. के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment