HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 6 September 2021

म.प्र.जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष ने कोरोना वॉलिंटियर एवं एनजीओ संगठन के साथ बैठक कर आगामी कार्य योजना व अनुभव साझा किया गया

  म.प्र.जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष ने कोरोना वॉलिंटियर एवं एनजीओ संगठन के साथ बैठक कर आगामी कार्य योजना व अनुभव साझा किया गया

  मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की पहचान आप जैसे सामाजिक कार्यकर्ता व कोरोना वालेंटियर्स से होती है- श्री उपाध्याय 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

      धार - जिले में प्रवास के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभास उपाध्याय राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश शासन, जन अभियान परिषद कार्यपालक निदेशक भोपाल  डॉक्टर धीरेंद्र कुमार पांडे,  संभाग समन्वयक अमित शाह  एवं जिला समन्वयक  नवनीत रत्नाकर की उपस्थिति में धार के कोरोना वॉलिंटियर एवं एनजीओ संगठन के पदाधिकारियों से भेंट चर्चा एवं कार्य अनुभव साझा किया गया ।


     अतिथि जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष एवं कार्यपालक निदेशक भोपाल का स्वागत कोरोना वॉलिंटियर एवं एनजीओ संगठन के द्वारा किया गया।  उसके पश्चात उपाध्यक्ष महोदय एवं निदेशक महोदय द्वारा आगामी कार्य की रूपरेखा बताई गई पौधारोपण अधिक से अधिक करने एवं वन बनाने के लिए कहा गया। 


    श्री उपाध्याय बैठक में मार्गदर्शन देते हुए बताया की  मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की पहचान आप जैसे सामाजिक कार्यकर्ता व कोरोना वालेंटियर्स से होती है कोरोना वालेंटियर्स ने भीषण संकट के समय  जब कोरोना की दूसरी लहर आई थी जब  मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के हर एक वॉलिंटिय ने कार्य किया था वह सराहनीय है। सभी सामाजिक संगठन पौधा रोपण कर उन्हें पेड़ बनाने का संकल्प ले।  कार्यक्रम के पश्चात कोरोना वॉलिंटियर एनजीओ एवं विकास खंड समन्वयक के द्वारा त्रिवेणी का रोपण किया गया। 


     बैठक में  हमारा प्रयास सेवा संस्थान  अध्यक्ष संजय शर्मा , ग्राम विकास समिति से  विकास शर्मा खरसोड़ा, पर्यावरणविद डॉ अमृत लाल पाटीदार जिन्होंने पौधा भेंट कर अतिथियों का स्वागत कर सम्मान किया। 


     इस अवसर पर विक्रम यूनिवर्सिटी कार्य परिषद सदस्य व  पूर्व राष्ट्रीय संयोजक एसएफडी पर्यावरण प्रेमी सचिन दवे, रक्तदान समिति के रितेश शर्मा कीर्तिमान पटेल,  दुर्गेश नागर, कालभैरव मंदिर महंत दास, रवि श्रीवास्तव ,योगेश मालवीय ,लाखन सिंह नवासा, मुकेश वाघेला,अमित जोशी एवं अंकुर पालीवाल आदि व्यक्ति उपस्थित रहे उसके बाद जिले के सभी विकास खंड समन्वयकों  की बैठक ली गई। बैठक का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा ने किया व आभार विकास शर्मा माना


No comments:

Post a Comment