HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday, 18 September 2021

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पटोदिया का किया स्वागत

 भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पटोदिया का किया स्वागत

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

     राजोद - ( सतीश राठौड़ ) भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा  20 सितंबर सोमवार को मिलन महल धार में होने वाले किसान सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मोर्चे के प्रदेश महामंत्री दिलीप पटोदिया का पूरे जिले में दौरा कर कार्यक्रम की जानकारी दे रहे व किसान सम्मेलन में आने का निमंत्रण दे रहे हैं । इसी तारतम्य में दिनाँक 18 सितंबर को धार से माँगोद होते हुए दसई, चिराखान, खुटपला, बरमण्डल, लाबरिया, संदला से राजोद पहुंचे । दिलीप पाटोदिया के किसान मोर्चा  प्रदेश महामंत्री बनने के बाद पहली बार नगर आगमन पर किसान मोर्चा के कार्यकर्ता व दत्तिगांव मित्र मंडल के द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया । इसके बाद पाटोदिया द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में 20 सितंबर को दोपहर एक बजे धार आने का आग्रह किया गया । इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कन्हैयालाल पटेल, ओम बना संदला, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामलाल सगित्रा, मन्नालाल पुरोहित, सुनील द्विवेदी, रायचंद ओसारी सरपंच ग्राम पंचायत साजोद, कांजी ओसारी सरपंच ग्राम पंचायत नंदलाई, लक्ष्मण डामर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत निपावली, जितेंद्र गामड़ पूर्व जिला पंचायत सदस्य, शंकरलाल धनोलिया पूर्व जनपद प्रतिनिधि, अनिल चौधरी संदला, धर्मेंद्र सिंह संदला, राजेंद्र सिंह सलवा, जगदीश ओसारी नंदलाई, यसवंत जायसवाल राजोद, अरुण पटेल, पवन पुरोहित, राजेश बैरागी, रोहित बैरागी बसलाई आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


No comments:

Post a Comment