HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 27 August 2021

स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धाश्रम में निवासरत सभी वृद्धों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

  स्वास्थ्य विभाग  द्वारा वृद्धाश्रम में  निवासरत सभी वृद्धों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

    धार-  स्थानीय रेडक्रास द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य विभाग धार द्वारा वृद्धाश्रम में  निवासरत सभी वृद्धों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत सभी वृद्धजनों का शुगर, ब्लड प्रेषर, फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा परीक्षण कर वृद्धावस्था के दौरान होने वाली परेशानीयों के संबंध में बचाव एवं जानकारी दी गई। जिला क्षय कार्यक्रम के अंतर्गत एक्टीव क्षय रोगीयों की खोज अभियान के अंतर्गत 15 दिन से अधिक खाॅसी होने वाले वृद्धों की खकार की जाॅच करते हुवे विस्तृत जानकारी दी गई। 


      राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडा महोत्सव के अंतर्गत सभी वृद्धजनों का नेत्र परीक्षण डाॅ सौरभ बौरासी द्वारा किया गया जिसमें 2 मोतियाबंद मरीजों को चिन्हीत कर आॅपरेषन हेतु सलाह दी गई। स्वास्थ्य विभाग से डाॅ संजय जोशी  जिला क्षय अधिकारी, डाॅ सौरभ बौरासी नेत्ररोग विषेषज्ञ, डाॅ मनीष   मोदी एम.डी. मेडीसीन, डाॅ अपुर्वा तिवारी साइकेट्रीस्ट, डाॅ किर्ती बघेल फिजीयोथेरेपीस्ट एवं स्टाॅफ में नीरज अवस्थी, मुकेश  पंडाग्रे, महेश  जर्मन, विलास पाटील,सुनिता गुप्ता रमा बैरागी आदि स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे। 

    इस अवसर पर रोटरी क्लब सेंट्रल धार के रोटेरीयन अरूण वर्मा डाॅ संग्रामसिंह द्वारा मिल्क शेक के पेकेट वितरीत किये गये एवं रोटरी क्लब धार गेलेक्सी के रोटेरीयन शैलेन्द्र तिवारी द्वारा नेत्रदान पखवाडे के संबंध में नेत्रदान महादान हेतु जागरूकता अभियान के अंतर्गत नेत्रदान फार्म भरवाये गये। रेडक्रास संस्था के कार्मचारी राकेष द्विवेदी विष्वनाथ दुबे राजेन्द्र जैन महेष पाण्डे का सहयोग प्राप्त हुवा। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र तिवारी द्वारा किया गया। उक्त जानकारी षिविर प्रभारी डाॅ सौरभ बौरासी द्वारा दी गई।


No comments:

Post a Comment