जिले के मोस्ट निडेड बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाऐं सुनिश्चित की जाए- कलेक्टर आलोक कुमार सिंह
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार- विपत्तिग्रस्त महिलाओं एवं बच्चों की सहायता एवं उनको सुरक्षित वातावरण देकर उनका पुनर्वास करना ही हमारा परम कर्त्तव्य होना चाहिए। जिससे की हम अधिक से अधिक बच्चों एवं महिलाओं की सहायता कर सके साथ ही विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र बच्चों एवं महिलाओ को मिल सके । जिले के मोस्ट निडेड बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाऐं सुनिश्चित की जाए। यह बात कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागृह मे आयोजित समेकित बाल संरक्षण योजनांतर्गत जिला बाल संरक्षण समिति DCPC, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं एवं किशोर सशक्तिकरण अतंर्गत टास्क फोर्स एवं वन स्टॉप सेंटर (सखी) अतंर्गत टास्क फोर्स की बैठक में कही ।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि जिले में कोविड-19 से प्रभावित बच्चों को शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे- पी.एम. केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना, मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना, स्पान्सरशिप एवं फॉस्टर केयर योजना से लाभान्वित करें एवं ऐसे बच्चों एवं उनके परिवार लिए कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हे आत्मनिर्भर बनाया जाये। जिससे की वह अपना जीवन यापन कर सके। उन्होने निर्देश दिए कि जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग व जिला बाल कल्याण समिति सदस्य किशोर न्याय अधिनियम, 2015 के तहत् संचालित बाल देखरेख संस्था दिव्यांशी बालगृह, सिलकुआ में सतत निरीक्षण किया जाए । जिससे की बालगृह में निवासरत बालकों के लिए अधिक बेहतर व्यवस्था एवं वातावरण का निर्माण किया जा सके ।
वन स्टॉप सेंटर में विपतिग्रस्त महिलाओं एवं बच्चियों की सहायता एवं उन्हे संरक्षण देने हेतु अच्छा कार्य हो रहा है तथा आगे भी विभागीय अमले को और मजबूत करने की आवश्यकता है । जिससे की विपतिग्रस्त महिलाओं, बालिकाओं को बेहतर संरक्षण एवं विभागीय योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिल सके । जिलें में वर्ष 2020-21 मे जन्म के समय लिंगानुपात में वृद्धि हुई है, जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना का सकारात्मक प्रभाव है ।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुभाष जैन, जिला बाल कल्याण समिति ,चाईल्ड लाईन सदस्य एवं जिले में संचालित अशासकीय संस्था सेव द चिल्ड्रन, एजुकेट गर्ल्स, एस. आर. एफ फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment