भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा का राजोद लाबरिया मण्डल में हुआ भव्य स्वागत
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
राजोद - ( सतीश कुमार राठौर ) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा का उज्जैन से जोबट जाते समय राजोद लाबरिया भाजपा मण्डल में भव्य स्वागत कार्यक्रम बायपास रोड राजोद पर रखा गया । मंडल अध्यक्ष दीपक फेमस द्वारा 21 किलो फूलो के हार से प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया । प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए राजोद ,सजोद,सलवा,संदला लाबरिया, बरमंड ,बरखेड़ा व आस पास के सभी गांवों से कार्यकर्ता पहुँचे । प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा द्वारा कार्यकर्ता को उध्बोधन दिया गया कि भाजपा कार्यकर्ताओ की पार्टी है भाजपा में संगठन ही सर्वोपरि है । स्वागत में दीपक फेमस, पूर्व विधायक वेलसिंग भूरिया ,रामेश्वर मारू, अमित सोनी ,देविलाल श्रीकार मुकेश शर्मा ,सतीश राठौड़ ,राहुल बाबा ,ओर भी कई मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित थे व कार्यक्रम का संचालन मधुसूदन बाहेती ने किया व आभार व्यक्त मुकेश शर्मा ने किया ।
वही राजोद में दूसरी ओर बस स्टैंड पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत की तैयारी कर स्वागत मंच बनाया गया । व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा का स्वागत किया गया । हालांकि जगह जगह स्वागत के चलते प्रदेश अध्यक्ष 10.30 बजे के लगभग राजोद पहुचे । फिरभी कार्यकर्ता अपने प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए टिके रहे । बस स्टैंड स्थित मंच पर स्वागत कन्हैयालाल पटेल, पूर्व विधायक मुकाम सिंह निगवाल, रामलाल सगीत्रा,प्रकाश सेकवड़िया, प्रकाश सहारा,राजेन्द्र सिंह सलवा,आशिष शर्मा, यसवंत जायसवाल, अजय पटेल,औरभी कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment