कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए भाजपा ने स्वास्थ्य स्वयंसेवक का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
धार जिले में भाजपा के आठ हजार स्वास्थ्य स्वयंसेवक कोरोना की संभावित तीसरी लहर में मैदानी स्तर पर रहेंगे मौजूद
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - कोेराेना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला भाजपा संगठन स्तर तैयारी कर रही है। प्रदेश में ऐसे 1.52 लाख कार्यकर्ताओं को ट्रेंड किया जा रहा है। इन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक नाम दिया गया है। जो जिले के सभी बूथों पर तैनात होंगे।
बीजेपी जिला मुख्यालय पर इन कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमें मार्गदर्शन देने के लिए प्रदेश भाजपा से धार जिला संगठन प्रभारी श्री श्याम बंसल जी उपस्थित रहे। कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती पटेल ,जिला संयोजक नीलेश राठौड़ ,सह संयोजक डॉ शरद विजयवर्गीय,मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी , जिला सह संयोजक आईटी सेल संजय शर्मा ,अल्पना जोशी मंचासीन रहे।
कार्यशाला में सर्व प्रथम अतिथिओं द्वारा महापुरषों के चित्रों पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारंभ किया।
स्वागत उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा,कोरोना काल में कांग्रेस संगठन लॉकडाउन हुआ, तो कुछ विपक्षी दल अज्ञातवास में चले गए, लेकिन बीजेपी का हर एक कार्यकर्ताओं ने जान जोखिम में डालकर लाेगों की मदद की। इस मिशन में भी हमारे कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यकर्ता अब सिर्फ चुनाव में वोटों के लिए काम नहीं करेंगे, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करेंगे और तीसरी लहर को रोकेंगे।अन्य दलों की तरह सिर्फ़ अवसर वाद की राजनीति नहीं करते।
संगठन प्रभारी श्री श्याम बंसल ने मार्गदर्शन देते हुए कहा की जिले में पार्टी के हर एक कार्यकर्ता भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाएंगे। हमें जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करना है। इसके लिए जिला, मंडल और ग्राम बूथ स्तर पर प्रशिक्षित स्वास्थ्य स्वयं सेवक तैनात होंगे। हमारा संगठन स्वास्थ्य स्वयंसेवक बनाकर यह संदेश देना चाहती है कि उसे समाज के प्रत्येक व्यक्ति की चिंता है।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ दिनेश कर्मा ने कोरोना से बचाव एवं अपनी सेहत को कैसे अच्छी बनाए रखें और अपने जीवन में योग प्राणायाम ,आयुर्वेद का महत्व विषय पर जानकारी दी।
भाजपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह संयोजक डॉ शरद विजयवर्गीय,जिला संयोजक नीलेश राठौड़ , जिला सह संयोजक आईटी सेल संजय शर्मा , जिला सह संयोजक महिला कार्यकर्ता अल्पना जोशी ने कार्यशाला में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक की क्या अहम भुमिका रहेंगी और इस मिशन के एप में स्वयंसेवक को कैसे बुथ स्तर जोड़े इस पर विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला मंत्री संजय बघेल ,वीरेन्द्र बघेल ,सरदार सिंह मेड़ा ,विकास मेहरवाल सहित जिले के 37 मंडलो से संयोजक सह संयोजक उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन जिला संयोजक निलेश राठौड़ व आभार जिला सह संयोजक संजय शर्मा ने माना।
No comments:
Post a Comment