म. प्र.जान अभियान परिषद द्वारा कोरोनाकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वालेंटियर्स को प्रशस्ति पत्र वितरीत
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - जनपद पंचायत सभा कक्षा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के सौरभजी कुशवाह के द्वारा कोरोनाकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वालेंटियर्स को माननीय कलेक्टर महोदय के हस्ताक्षरार्थ प्रशस्ति पत्र वितरीत किये गये ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम विकासखण्ड समन्वयक तिरला श्रीमती रजनी यादव द्वारा सर्वप्रथम आज के इस कार्यक्रम में काेरोना वालेंटियर्स की भूमिका के संबंध में परिचय प्रदान किया गया । उसके पश्चात सभी कोरोना वालेंटियर ने अपना परिचय प्रदान कर अपने कार्यो को साझा किया ।
तत्पश्चात सीईओ जनपद पंचायत महोदय ने अपने उद़बोधन में कारेाना वालेंटियर्स की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुसीबत की उस घडी में जो आपने कार्य किया है वह सराहनीय है । ऐसे नि-स्वार्थ सेवा मानव सेवा कहलाती है। उसके पश्चात आये कारोना वालेटियर्स को सीईओ सर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम में भोज शोध संस्थान के डॉ दीपेन्द्र शमा, भोज फाण्उडेशन के दीपक बिडकर, हिन्द शक्ति सेवा समिति से विवेक गौड, राजवाडा चौक सेवा समिति श्री नवनीत जैन, एवं कोरोना काल के समय मुख्य भूमिका में रहे दुर्गेश नागर, रक्त दान समिति से रितेश डावर, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से मुकेश बाघेला, अमित जोशी, प्रांजल चीटनीस, हमारा प्रयास सेवा संस्थान से निवेदिता शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता योगेश मालवीय, शकील महोम्मद, नरेन्द्र सक्सेना, ग्राम देलमी से किर्तीमान पटेल, धार से अर्शीखान अलताफ, अंकुर पालीवाल, राजेश डोड, अमन भूरिया आदि वालेंटियर्स ने प्रशस्ति पत्र प्राप्त किये ।
No comments:
Post a Comment