HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 7 August 2021

वृहत्ताकार सहकारी संस्था मर्यादित नागदा परिसर पर अन्न महोत्सव अंतर्गत आयोजित किया गया

 वृहत्ताकार सहकारी संस्था मर्यादित नागदा परिसर पर अन्न महोत्सव अंतर्गत आयोजित किया गया 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

         धार/नागदा ( अनवर मंसुरी )  कोरोना महामारी में आम जनमानस प्रभावित ना हो की मंशा रख शासन ने निःशुल्क अन्न की सहायता प्रदान कर निर्धन परिवारों को हिम्मत प्रदान की। वहीं शासन की इस दुरदृष्टि ने ऐसे व्यक्तियों के परिवार के भरण-पौषण की चिंता को दूर कर कोरोना की विषम परिस्थितियों से उबारा। उक्त बातें वृहत्ताकार सहकारी संस्था मर्यादित नागदा परिसर पर अन्न महोत्सव अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मण्डल अध्यक्ष विनोद नाहर ने कही। अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने की।


               विशेष अतिथि पूर्व सरपंच गौरधनलाल राठौड़, रामेश्वर कुशवाह, शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश मिनारे, प्रबंधक नारायण दुबे, पं. शीतलप्रसाद पाण्डे, अनोखीलाल राठौड़, सुरेश जाखड़, विनोद बाफना, मुकेश फौजी, नोडल अधिकारी मंगला दुबे थे। अतिथियों द्वारा माँ भारती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। अतिथियों का स्वागत संस्था के विजेन्द्रसिंह बना, वासुदेव दग्दी, सुमित वर्मा, गुडा मंसुरी ने किया। उपस्थिति अतिथि व ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान के सिधे संवाद को टीवी के माध्यम से सुना। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन संस्था कर्मचारी ने किया। मुख्य अतिथि विनोद नाहर व एसडीएम बदनावर विरेन्द्र कटारे द्वारा हितग्राही को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया व योजना अंतर्गत दिये जाने वाले निःशुल्क राशन का वितरण किया। सोसायटी प्रांगण पर आँगनवाड़ी सेक्टर सुपरवाईजर रेखा गिरवाल की उपस्थिति में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रांगोली बनाकर संस्था प्रांगण को सजाया। कार्यक्रम का संचालन अनवर मंसुरी ने किया। बारिश के बीच भी ग्रामीण अन्न महोत्सव कार्यक्रम में पहुँचे। ग्राम माकनी मे आयोजित कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि इन्दरसिंह पटेल, डाॅ. एन.के. जैन, पूर्व सरपंच प्रहलाद सिंघाड़िया, दुलेसिंह कामदार, राधेश्याम पाँचाल व गणमान्यों द्वारा राशन वितरण किया। ग्राम पलवाड़ा में नितेश सुराना, किरण राठौड़ व गणमान्यों द्वारा अन्न महोत्सव अंतर्गत राशन प्रदान किया। समीप के ग्राम मनासा में सेवा सहकारी समिति पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जगदीश जाट, एसडीएम विरेन्द्र कटारे, पूर्व संस्था अध्यक्ष आशाराम यादव, पूर्व सरपंच गिरधारीलाल धराणा, नोडल अधिकारी पप्पु सोलंकी, खाद्य निरीक्षक वर्मा द्वारा हितग्राहियों को राशन वितरण किया।




No comments:

Post a Comment