HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 19 August 2021

सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण विकास विभाग की योजनांतर्गत कार्यो का निरीक्षण

 सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण विकास विभाग की योजनांतर्गत कार्यो का निरीक्षण

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

                  धार - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ द्वारा जनपद पंचायत तिरला की ग्राम पंचायत सियारी, बोरी, जुनापानी का क्षैत्र भ्रमण कर ग्रामीण विकास विभाग की योजनांतर्गत कार्यो का निरीक्षण किया गया।  ग्राम पंचायत सियारी के ग्राम कोकलझिरी में कुडतिया नाला निस्तार तालाब का भी निरीक्षण किया गया।


        इस निस्तार तालाब की भराव क्षमता 5.50 मिलीयन क्यूबीक फीट है, जिससे 40 हेक्टेयर का रकबा सिंचित हो सकेगा।  इसी तरह पालावाला नाला तालाब जिसकी जलभराव क्षमता 3.70 मिलीयन क्यूबीक फीट है का कार्यपूर्ण हो चुका है तथा इस तालाब के निर्मित होने से 28 हेक्टेयर का रकबा सिंचित हो सकेगा। 


         ग्राम पंचायत बोरी में भड़कला मार्ग पर पुलिया कम स्टाप डेम निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। इस कार्य के पूर्ण होने पर 12.30 मिलीयन क्यूबीक फीट पानी का भराव होगा तथा 85 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचीत हो सकेगी। ग्राम पंचायत जुनापानी में मनरेगा योजनांतर्गत 3000 पौधारोपण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। यहां कुछ पौधे छोटे पाए जाने पर उनके स्थान पर बडे पौधे लगाए जाने हेतु सरपंच/रोजगार सहायक को निर्देशित किया गया


No comments:

Post a Comment