कोरोना की दूसरी लहर सेवाएं देने वाले डॉक्टर को जन अभियान परिषद द्वारा सम्मानित किया गया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - म.प्र. जन अभियान परिषद् की सहयोगी संस्था द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में कोविड-19 सेवाएं देने वाली महिला डॉक्टर को सम्मानित किया गया । जिन कोरोना योद्धा को सम्मानित किया गया उनमें डॉक्टर यामिनी दवे डॉ जयश्री बामनिया लक्ष्मी पाटीदार अनामिका अग्रवाल रामकन्या चौहान मीना एस्के है ।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद ब्लाक समन्वयक श्रीमती रजनी यादव,ग्राम विकास समिति बोरदा अध्यक्ष गणेश पटेल, विकास शर्मा खरसोड़ा,हमारा प्रयास सेवा संस्थान अध्यक्ष संजय शर्मा, योगेश मालवीय,सुरज शर्मा , अरविन्द घाटिया उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment