प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अन्न राशन का वितरण का कार्यक्रम किया गया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
राजोद - ( सतीश कुमार राठौर) राजोद राशन दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया राशन वितरण दुकानों पर आयोजित कार्यक्रम में में गरीब व्यक्तियों को निशुल्क वितरण किया।
मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक फेमस ,सुनील वसुनिया , जनपद सदस्य हीरालाल , एस डी एम बीएस कलेश, एस डी ओ पी श्री रामसिंह मेडा, शाखा प्रबंधक बालकृष्ण सौलंकी, संस्था प्रबंधक भागीरथ धनोलिया व सोसाइटी स्टॉप की उपस्थिति में ओर राशन वितरण की गईं बताया गया कार्यक्रम के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण किया गया* इसी कड़ी में हनुमंतिया सजोद की रासन दुकान पर भी अन्न महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जहाँ मुख्य अतिथि भाजपा नेता सतीश राठौड़, अनिल सेन,नोडल अधिकारी आशुतोष राजोरिया, संचालक ईश्वर सिंह व गाँव के नागरिक उपस्तिथ थे ।
No comments:
Post a Comment