दो ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त एवं तीन ग्राम पंचायत के सचिव निलंबित
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार- कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक आलोक कुमार सिंह द्वारा ग्राम पंचायत कोसदना जनपद पंचायत गंधवानी के ग्राम रोजगार सहायक हरि सिंह डावर तथा ग्राम पंचायत धुलेट जनपद पंचायत सदरपुर के ग्राम रोजगार सहायक लक्ष्मण पिता शंकरलाल द्वारा मनरेगा अंतर्गत मृत व्यक्ति के नाम से राशि आहरित किए जाने के कारण सेवाएं समाप्त की गई है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ द्वारा ग्राम पंचायत सिमलावदा के सचिव देवी सिंह बघेल, ग्राम पंचायत चाकल्या जनपद पंचायत तिरला के सचिव गोपाल डावर को मुख्यालय पर उपस्थित न रहने एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासीनता के कारण तथा ग्राम पंचायत नालछा के सचिव जगदीश को ग्राम पंचायत में निर्मित दुकानों एवं दुकानों के आवंटन में हेराफेरी के कारण निलंबित किया गया।
ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायकों के हड़ताल के चलते मनरेगा अन्तर्गत लम्बित भुगतान हेतु आयुक्त मनरेगा का परिषद भोपाल के द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में ग्राम रोजगार सहायकों की ग्राम पंचायतों का प्रभार जनपद पंचायत के पदस्थ सहायक विकास विस्तार अधिकारी को सौंपे जाने के आदेश समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा जारी किए जाकर दायित्व सौंपा गया एवं संबंधितो द्वारा आबन्टित ग्राम पंचायत का प्रभार प्राप्त कर कार्य प्रारम्भ किया गया।
No comments:
Post a Comment