कोरोनाकाल मे सेवा देने वाले चिकित्सक एवं राजस्व विभाग कर्मचारियों का कोविड सेवा सम्मान समारोह
धार/ नागदा - ( अनवर मंसुरी ) चिकित्सकों का कार्य बड़ा चुनौतीपूर्ण है, कोरोना को अगर हम रोक पाए हैं तो उसमें चिकित्सकों का सहयोग बड़ा ही वंदनीय है। चिकित्सक अदम्य साहस का परिचय देते हुए स्वयं की सुरक्षा के साथ ही आम जनमानस की सुरक्षा का कवच भी बने। डॉक्टर, ईश्वर का दूसरा स्वरूप है, कोरोना की विकट परिस्थितियों में सेवा के सामथ्र्य ने ही सुरक्षा प्रदान की। ऐसे डॉक्टर नगर के लिए सौभाग्यशाली हैं, सेवा का क्रम निरंतर रहे ताकि मानव समाज की रक्षा की जा सके।
उक्त बातें कोरोना काल मे सेवा देने वाले चिकित्सक एवं राजस्व विभाग कर्मचारियों के सम्मान में सोमनाथ गार्डन में आयोजित कोविड सेवा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि धार जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री ने कहीं। अध्यक्षता पूर्व सरपंच सुनिल सांखला ने की। विशेष अतिथि संघवी संतोष मेहता पूर्व सरपंच गौरधनलाल राठौड़ मंचासीन थे। अतिथियों द्वारा भगवान धनवंतरी जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
अतिथियों का स्वागत आयोजक रामेश्वर सांखला, श्रीमती मनोरमाबाई सांखला, दिनेश सांखला, नवीन सांखला ने किया। स्वागत उद्बोधन उपसरपंच नितिन सांखला ने दिया। अतिथियों द्वारा नगर के डॉक्टर एनके जैन, आरके चतुर्वेदी, राजेश जोगी, एबी कुरेशी, जीएस शक्तावत, खुशबू पाटीदार, वर्षा गहलोत, अखलाक मंसुरी, लोकेश जड़िया, बीएस गहलोत, दिलीप परमार, मनोज मुजाल, सलामत मंसुरी, महेश पाटीदार, देवेंद्रसिंह राठौर, दरबारसिंह सोलंकी, प्रशांत चावड़ा, सोहन चौहान, स्वास्थ्य सेवक अर्जुन राठौड़, शोऐब पटेल, राजस्व विभाग के आरआई ओमप्रकाश गोयल, पटवारी अजय सोनी, संजय जाट, कोटवार रमेश मीणा, रूघनाथ मीणा, जगदीश डामर, प्रकाश बोडाना का साफा बांधकर एवं कोविडसेवा सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया। अध्यक्षता कर रहे हैं सुनिल सांखला ने कहा कि संक्रमण के दौरान चिकित्सकों ने मरीजों के इलाज में जो अपनी भूमिका अदा की वह मानवता की मिसाल है। सभी की चेतन्यता, रोगियों के प्रति समर्पण भाव ने उन्हें कठिन समय से उबारा जो प्रशंसनीय है। संघवी संतोष मेहता ने कहा कि कोरोना बिमारी में बड़ी निडरता से दिन-रात मरीजों के उपचार में डॉक्टर ने जो तन्मयता दिखाई उसने मनुष्य को नवजीवन प्रदान किया।
सम्मान के यह पल आप के समर्पण को और मजबूती प्रदान करें। पूर्व सरपंच गोवर्धन लाल राठौड़ ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति आगे भी हम सजग रहकर मानव जाति की सुरक्षा को हम अपना दायित्व समझे, शासन प्रशासन के नियमों का पालन करें तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे। कठिन समय में डाक्टर्स व राजस्व कर्मचारियों के दिशा निर्देश ने हमें मजबूती प्रदान की। कार्यक्रम में चिकित्सकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संघवी संतोष मेहता द्वारा आयोजक रामेश्वर सांखला का साफा बांधकर व शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया व नगर में अच्छे आयोजन की पहल की प्रशंसा की। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक रवि राठौर के स्थानांतरण व नवीन शाखा प्रबंधक मिश्रा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश सेन, पं. शीतल प्रसाद पांडे, प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक सोलंकी, प्रेमसिह सोलंकी सनोली, हमीद खान, अनोखीलाल राठौड़, संतोष जायसवाल, सोहनलाल राठौड़, मनीष राजोरिया, विकास श्रोत्रिय सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनवर मंसुरी ने किया व आभार नवीन सांखला ने माना।
No comments:
Post a Comment