HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 4 July 2021

म.प्र. जन अभियान परिषद् के स्थापना दिवस पर प्रस्फुटन समिति द्वारा पौधारोपण व कोरोना वालेंटियर्स सम्मान किया गया

 म.प्र. जन अभियान परिषद् के स्थापना दिवस पर प्रस्फुटन समिति द्वारा पौधारोपण व  कोरोना वालेंटियर्स सम्मान किया गया 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

             धार - म.प्र जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक जय दीक्षित के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् के स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खरसोड़ा द्वारा पौधारोपण एवं कोरोना वालेंटियर्स सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 


    इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण प्रेमी डॉ अमृतलाल पाटीदार, जन अभियान परिषद् तिरला ब्लॉक समन्वयक श्रीमती रजनी यादव, समिती अध्यक्ष विकास शर्मा, हमारा प्रयास सेवा संस्थान अध्यक्ष संजय शर्मा , नारायण जाट बगड़िया उपस्थित थें। मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रेमी डॉ अमृत पाटीदार ने बताया कि चाहे किसी भी संस्था का स्थापना दिवस हो या जन्मदिन मनुष्य को पौधा अवश्य लगाना चाहिए वृक्ष से हमें ऑक्सीजन मिलती हैं ऑक्सीजन है तो मनुष्य का जीवन है नहीं तो अंत है। हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में 100 पौधे लगा कर उसे वृक्ष करने का संकल्प लेना चाहिए।


          इस दौरान समिती द्वारा डा. प्रेम मल्लिक, खेमराज लववंशी, अरविन्द घाटियां, इंदरलाल पटेल, हरिनारायण वैष्णव, अशोक सिंगारे, विष्णु पाटीदार,विष्णु उटावदा आदि कोरोना वालेंटियर का श्रीफल, श्रीमद्भगवद्गीता एवं पौधा देकर सम्मानित किया एवं एक पौधा भी लगाया गया । इस अवसर पर विशाल ठाकुर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मनोरमा शर्मा, सहायिका नर्मदाबाई अरड, दीपिका लोकेश भूरिया (कार्यकर्ता), राधेश्याम कटारे, कमल मालवीय विशेष रूप से उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment